यौन शोषण से लेकर जबरन गर्भपात तक… केरल के विधायक पर गंभीर आरोप

केरल के पलक्कड़ MLA राहुल ममकूट्टाथिल के खिलाफ सेक्सुअल असॉल्ट और प्रेग्नेंसी खत्म करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक, विधायक पर केस दर्ज कर लिया गया है. ये केस वलियामाला पुलिस स्टेशन में महिला के गुरुवार देर रात दर्ज किए गए बयान के आधार पर दर्ज किया गया. शिकायत करने वाली महिला ने गुरुवार को सस्पेंड कांग्रेस MLA के खिलाफ अपनी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से संपर्क किया था.
सूत्रों के मुताबिक, बाद में तिरुवनंतपुरम रूरल पुलिस हेडक्वार्टर में महिला पुलिस अधिकारियों ने उनका डिटेल्ड बयान दर्ज किया. इस मामलों को लेकर देर रात तक प्रोसेस होता रहा. इसके बाद केस दर्ज करने का फैसला लिया गया. विधायक पर शादी का झूठा वादा करके सेक्सुअल असॉल्ट, जबरन अबॉर्शन और क्रिमिनल इंटिमिडेशन के लिए अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
विधायक की पुलिस कर रही है तलाश
पुलिस शिकायत करने वाली महिला का कॉन्फिडेंशियल बयान रिकॉर्ड करने के लिए तिरुवनंतपुरम चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट जाएगी. इस मामले में डॉक्टरों की एक टीम जल्द ही महिला की मेडिकल कंडीशन की जांच करेगी. महिला के मुख्यमंत्री से संपर्क करने के बाद विधायक ममकूट्टाथिल कथित तौर पर छिप गया है. पुलिस ने उसे ढूंढने की कोशिश शुरू कर दी है.
पलक्कड़ में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ममकूट्टाथिल गुरुवार शाम करीब 4 बजे तक लोकल बॉडी इलेक्शन के लिए कनाडी इलाके में एक्टिव रूप से कैंपेन कर रहा था. इसके बाद वह और उसका एक करीबी साथी काफी समय से दिखाई नहीं दे रहा था. इससे पहले, क्राइम ब्रांच ने ऑडियो क्लिप और चैट मैसेज के आधार पर केस दर्ज किया था. ये तीसरे पक्ष के लोगों की तरफ से पुलिस हेडक्वार्टर को ईमेल भेजे जाने के बाद सामने आए थे, क्योंकि उस समय महिला सामने नहीं आई थी.
अगस्त में मेंबरशिप की गई थी सस्पेंड
यहां दो दिन पहले एक और ऑडियो क्लिप जारी किया गया था. इसमें MLA ने कथित तौर पर एक बच्चे की इच्छा जताई थी, लेकिन बाद में महिला से अबॉर्शन कराने का आग्रह किया था. ममकूट्टाथिल को 25 अगस्त को कांग्रेस की प्राइमरी मेंबरशिप से सस्पेंड कर दिया गया था.
इससे पहले मलयालम एक्ट्रेस रिनी एन जॉर्ज के एक युवा नेता पर गलत व्यवहार का आरोप लगाने के बाद उन्होंने यूथ कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद BJP और CPI(M) की यूथ विंग DYFI ने विरोध प्रदर्शन किया था. इसके बाद कई महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने भी उन पर आरोप लगाए थे.

Related Articles

Back to top button