जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ों पर मचा घमासान

कांग्रेस ने उठाए सवाल, आईएमएफ की वार्षिक रिपोर्ट दिखा एनडीए ने सरकार को घेरा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। देश की आर्थिक विकास दर के ताजा आंकड़े जारी होने के बाद देश सियासी संग्राम प्रारंभ हो गया है। कांग्रेस ने इस पर सवाल उठा दिए हैं। जयराम रमेश ने आईएमएफ की वार्षिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि अर्थव्यवस्था की स्थिति निराशाजनक बनी हुई है और उच्च आर्थिक विकास की दर टिकाऊ नहीं है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह भी अजीब संयोग है कि तिमाही जीडीपी के आंकड़े ठीक उसी समय जारी किए गए हैं, जब आईएमएपफ की वार्षिक रिपोर्ट में भारत के नेशनल अकाउंट्स के आंकड़ों को सी ग्रेड दिया गया जो कि दूसरा सबसे कम मूल्यांकन है।
दरअसल, जीडीपी के शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 8.2 फीसदी की दर से बढ़ी जो पिछली छह तिमाहियों में सर्वाधिक है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 5.6 फीसदी रही थी। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में वृद्धि दर 7.8 फीसदी थी।

अर्थव्यवस्था की स्थिति निराशाजनक : जयराम रमेश

जयराम रमेश ने जीडीपी के ताजा आंकड़ों को लेकर ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, यह विडंबना है कि विकास दर के तिमाही आंकड़े उस वक्त जारी किए गए जब आईएमएफ की रिपोर्ट में भारतीय अर्थव्यवस्था के वार्षिक मूल्यांकन में भारत के राष्ट्रीय खातों के आंकड़ों को ‘सी’ श्रेणी में रखा है जो दूसरी सबसे निचली श्रेणी में हैं। आंकड़ों की स्थिति निराशाजनक बनी हुई है। कोई उल्लेखनीय बढ़ोतरी नहीं दिख रही है। निजी निवेश में नई गति आए बिना उच्च त्रष्ठक्क वृद्धि दर लंबे समय तक टिक नहीं सकती और ऐसी किसी सुधार के कोई सबूत दिखाई नहीं देते। अवास्तविक रूप से बहुत कम है जो यह दिखाता है कि महंगाई दर सिर्फ 0.5 फीसदी है जबकि सच्चाई बिल्कुल उलट है। करोड़ों परिवार अपने रोजमर्रा खपत होने वाले वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से जूझ रहे हैं, और उनके अनुभवों से यह आंकड़ा जरा भी मेल नहीं खाता।

नेपाल में 100 रुपये के नोट पर भारतीय क्षेत्र दिखाने को लेकर कांग्रेस केनिशाने पर मोदी सरकार

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र को नेपाल द्वारा एनपीआर 100 के लिए नया नोट जारी करने के कदम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इस नोट में लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी के विवादित क्षेत्रों को शामिल करते हुए एक अद्यतन मानचित्र दिखाया गया है। पवन खेड़ा ने कहा कि यह बिल्कुल चौंकाने वाला है। भारत सरकार को समझदारी और सख्ती से काम लेने की ज़रूरत है। भारत सरकार की प्रतिक्रिया क्या है? नेपाल ने गुरुवार को एनपीआर 100 के लिए अपना नया नोट जारी किया, जिसमें लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी के भारतीय क्षेत्रों को शामिल करते हुए एक अद्यतन मानचित्र दिखाया गया है। यह बैंक नोट आज प्रचलन में आ गया। एक सार्वजनिक सूचना में, नेपाल राष्ट्र बैंक (एनआरबी), जो कि नेपाल का केंद्रीय बैंक है, ने कहा कि नए जारी किए गए एनपीआर 100 मूल्यवर्ग के नोट को प्रामाणिकता और उपयोगिता बढ़ाने के लिए परिष्कृत सुरक्षा और पहचान तत्वों को शामिल करते हुए डिज़ाइन किया गया है। पिछले साल अक्टूबर में, एनआरबी ने एक चीनी कंपनी को नए बैंक नोटों की छपाई का काम सौंपा था। नेपाली मंत्रिमंडल ने मई 2024 में पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में एनपीआर 100 मूल्यवर्ग के नोट के डिज़ाइन को मंज़ूरी दी थी। मुद्रण का ठेका चाइना बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन को दिया गया था। 20 मई, 2020 को, नेपाल ने एक संवैधानिक संशोधन के माध्यम से लिंपियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी को शामिल करते हुए एक नया नक्शा जारी किया। लिमियाधुरा और कालापानी के क्षेत्रों के मुद्दे पर भारत के साथ कूटनीतिक रूप से बातचीत करने का आह्वान किया, जिन्हें अब देश की नई मुद्रा में दर्शाया गया है। नए एनपीआर 100 बैंकनोट जारी होने के बाद एएनआई से बात करते हुए, फैबियन ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह अनावश्यक है। अगर नेपाल का मानना है कि भारतीय क्षेत्र का एक हिस्सा नेपाली क्षेत्र का हिस्सा है, तो नेपाल को भारत के साथ कूटनीतिक रूप से बातचीत करनी चाहिए, न कि केवल अपनी मुद्रा पर एक नया नक्शा लगाना चाहिए।

नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई टली

राउज ऐवन्यू कोर्ट मामले पर 16 दिसंबर में फैसला सुनाएगा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ ईडी की अभियोजन शिकायत पर संज्ञान लेने पर सुनवाई टल गई है. अब राउज ऐवन्यू कोर्ट मामले में ईडी की चार चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर 16 दिसंबर में फैसला सुनाएगा। बता दें इस केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और कई अन्य लोगों को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत आरोपी बनाया गया है।
राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश (पीसी एक्ट) विशाल गोगने ने 7 नवंबर को आदेश सुरक्षित रखते हुए ईडी से कुछ अतिरिक्त स्पष्टीकरण मांगे थे। अदालत ने केस रिकॉर्ड की जांच के बाद कहा था कि कुछ दस्तावेज और वित्तीय लेन-देन की जानकारी को और गहराई से देखने की जरूरत है। अदालत ने कहा था, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने केस फाइलों की जांच के मद्देनजर जरूरी स्पष्टीकरण दे दिए हैं। आदेश 29 नवंबर को सुनाया जाएगा। हालांकि अब इस मामले में 16 दिसंबर को फैसला सुनाया जाएगा। ईडी का आरोप है कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने एक बड़ी आर्थिक साजिश के तहत नेशनल हेराल्ड के मूल प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की 2,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति पर गलत तरीके से कब्जा किया।
दावा है कि यह पूरा सौदा महज 50 लाख रुपए में यंग इंडियन नाम की कंपनी के जरिए किया गया. यंग इंडियन में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अधिकांश हिस्सेदारी है। ईडी इस मामले को गंभीर आर्थिक अपराध और संपत्ति हड़पने की साजिश बता रही है, वहीं कांग्रेस नेताओं ने आरोपों को बहुत अजीब बताया है, उनका कहना है कि यंग इंडियन का गठन कानूनी नियमों के तहत हुआ और इसमें किसी भी तरह का निजी लाभ शामिल नहीं है।

कर्नाटक में चल रहा नाटक, विकास ध्वस्त: कुमारस्वामी

कें द्रीय मंत्री का तंज- परिणाम का बेसब्री से इंतजार है

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कर्नाटक में चल रहे नेतृत्व संघर्ष के बीच, केंद्रीय मंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के सांसद एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को कांग्रेस सरकार की आलोचना की और स्थिति को नाटक करार देते हुए विकास की उपेक्षा का आरोप लगाया। मीडिया से बात करते हुए, कुमारस्वामी ने कहा कि वे इस अंतिम नाटक के परिणाम का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं इन सब बातों पर चर्चा नहीं करना चाहता। एक नाटक चल रहा है। हम इस अंतिम नाटक के परिणाम का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं… विकास कहाँ है? कर्नाटक में विकास ध्वस्त हो गया है… पिछली सरकारों द्वारा शुरू किए गए काम जारी हैं। इस सरकार द्वारा कोई नया काम नहीं किया जा रहा है। वे बस ज़मीन हड़पने और राज्य को लूटने की कोशिश कर रहे हैं। 30 नवंबर को संसद के शीतकालीन सत्र से पहले पार्टी की रणनीति समूह की बैठक के बाद कांग्रेस केंद्रीय नेताओं के साथ इस संकट पर चर्चा कर सकती है। इस बीच, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने दावा किया कि कुछ लोग उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं और इस मुद्दे को सुलझाना दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान पर निर्भर है। एएनआई से बातचीत में, कर्नाटक के गृह मंत्री ने डीके शिवकुमार-सिद्धारमैया विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा कि लोगों की आकांक्षाओं को रोका नहीं जा सकता।

सिद्धारमैया व शिवकुमार में हुई मुलाकात

इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को अपने उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से उनके आवास पर एक महत्वपूर्ण नाश्ते पर मुलाकात की, जहाँ दोनों नेताओं ने पारंपरिक इडली और सांभर के साथ अपने गुस्से को शांत करने की कोशिश की। मुख्यमंत्री सद्धारमैया ने पार्टी के भीतर चल रहे संकट को सुलझाने के लिए शिवकुमार को पहले ही आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार एएस पोन्नन्ना भी बैठक में मौजूद थे।

शाहजहांपुर में झोपड़ी में आग लगने से एक बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक झोपड़ी में आग लगने से एक बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि कांट थानाक्षेत्र के अलियापुर गांव में रहने वाले रामपाल श्रीवास्तव (60) शुक्रवार रात में खाना खाकर घर के बाहर बनी अपनी झोपड़ी में सो रहे थे।
उन्होंने बताया कि रात में अचानक उनकी झोपड़ी में आग लग गई। अधिकारी ने परिजनों के हवाले से बताया कि इसके बाद शोर गुल सुनकर सामने मकान में रह रहे उनके परिवार के लोग बाहर निकले लेकिन आग काफी तेज थी। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के सभी प्रयास निष्फल हो गए और रामपाल की जिंदा जलकर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के झुलसे हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। द्विवेदी ने बताया कि आग कैसे लगी यह पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

तूफान दितवाह से तबाही, 123 लोगों की मौत

कोलंबो एयरपोर्ट पर तीन दिन से फंसे 300 भारतीय

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। तूफान दितवाह ने श्रीलंका में भयानक तबाही मचाई है। तूफान के कारण यहां कम से कम 123 लोगों की मौत हो गई है। राहत बचाव का कार्य तेजी से चल रहा है। वहीं, अब दितवाह भारत की ओर रूख कर लिया है। तूफान के चलते कई फ्लाइट्स कैंसिल हैं। साइक्लोन दितवाह के चलते फ्लाइट्स कैंसिल होने से 300 भारतीय यात्री तीन दिनों से कोलंबो में फंसे हैं।
साइक्लोन दितवाह की वजह से चेन्नई जाने वाली कई फ्लाइट्स कैंसिल है। वहीं, दुबई से श्रीलंका होते हुए भारत आ रहे करीब 300 यात्री पिछले तीन दिनों से कोलंबो के बंदरनायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। इनमें करीब 150 यात्री तमिल के हैं। एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों ने आरोप लगाया है कि खराब मौसम की वजह से ऑपरेशन में रुकावट की वजह से उन्हें ठीक से खाना, पानी और बेसिक सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। तमिलनाडु के सीएम एम.के. स्टालिन ने पब्लिक डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी को कोलंबो में भारतीय दूतावास के साथ कोऑर्डिनेट करने का निर्देश दिया है। इसके बाद अधिकारियों ने कोलंबो में फंसे तमिलों की सुरक्षित वापसी पक्का करने के लिए भारतीय हाई कमीशन के अधिकारियों से बातचीत की है। सरकार ने एयरपोर्ट पर मुश्किलों का सामना कर रहे यात्रियों के लिए ममद की मांग की है। भारत ने तूफान दितवाह से प्रभावित श्रीलंका तक अपनी मानवीय मदद बढ़ाई है।

तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट

30 नवंबर को चक्रवाती तूफान का असर उत्तर तमिलनाडु, पुडुच्चेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों पर दिखाई दे सकता है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने तटीय इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारत मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार तडक़े 2: 30 बजे तूफान का केंद्र 9.2 डिग्री उत्तर और 80.8 डिग्री पूर्व पर स्थित था, जो त्रिंकोमाली से 80 किमी उत्तर-पश्चिम और चेन्नई से लगभग 430 किमी दक्षिण में था। चक्रवाती तूफान के उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए 30 नवंबर को उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तटों के पास पहुंचने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button