कांग्रेस का बड़ा आरोप, आखिर क्यों राष्ट्रपति की ‘डिनर पार्टी’ में राहुल गांधी को नहीं बुलाया?

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. गुरुवार को राहुल ने कहा था कि मोदी सरकार उन्हें विदेशी नेताओं से मिलने नहीं देती है. अब कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर एक और बड़ा आरोप लगाया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. गुरुवार को राहुल ने कहा था कि मोदी सरकार उन्हें विदेशी नेताओं से मिलने नहीं देती है. अब कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर एक और बड़ा आरोप लगाया है.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. गुरुवार को राहुल ने कहा था
कि मोदी सरकार उन्हें विदेशी नेताओं से मिलने नहीं देती है. जिसका विदेश मंत्रालय ने जवाब देते हुए विदेशी नेताओं से राहुल गांधी की मुलाकात वाली लिस्ट जारी करके दिया था. अब कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर एक और बड़ा आरोप लगाया है.

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन में हाल ही में हुई ‘डिनर पार्टी’ में भी राहुल गांधी को निमंत्रण नहीं दिया
गया है. कांग्रेस का दावा है कि यह ऐसा पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी सरकार राहुल गांधी के साथ इस तरह का व्यवहार करती रही है. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रध्यक्ष के डिनर में राहुल गांधी नेता विपक्ष होने के बाद भी न्योता नहीं दिया जाता है. चिली के राष्ट्रपति के आगमन पर भी राष्ट्रपति भवन में हुए भोज में भी राहुल गांधी को नहीं बुलाया गया था.

37 राष्ट्रध्यक्ष भारत आए, 4 से हुई राहुल की मुलाकात
कांग्रेस का आरोप है कि भोज की बात तो अलग है. मोदी सरकार राहुल गांधी को विदेशी नेताओं से भी मिलने नहीं देती है. सरकार की यह हरकत, विपक्ष के साथ जनता का भी अपमान है. कांग्रेस का दावा है कि अब तक करीब 37 राष्ट्रध्यक्ष भारत आए हैं. इनमें से सिर्फ 4 से राहुल गांधी को मुलाकात करने का मौका मिला है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अब इस मामले को लेकर बड़े स्तर पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रही है. एक तरह से सरकार को घेरने की कोशिश शुरू हो गई है.

वहीं, इससे पहले लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मोदी सरकार विदेशी मेहमानों से नेता विपक्ष को मिलने नहीं देती है. सरकार चाहती है कि विदेशी नेता राहुल गांधी से नहीं मिले. राहुल के आरोपों का जवाब देते हुए. विदेश मंत्रालय (MEA) की तरफ ने विदेशी नेताओं से नेता विपक्ष की मुलाकातों की लिस्ट जारी की थी. इसके बाद कांग्रेस की तरफ से पलटवार किया गया है. कांग्रेस ने इस बार राष्ट्रपति भवन में डिनर पार्टी में राहुल को नहीं बुलाए जाने पर सरकार पर आरोप लगाए हैं.

Related Articles

Back to top button