सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगा भारत

- अफ्रीका से चौथा टी20 मैच आज, गिल और सूर्या के प्रदर्शनपर रहेंगी नजरें
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं। इसमें से दो मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं, वहीं एक मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत दर्ज की है। यानी टीम इंडिया अभी सीरीज में आगे है। सीरीज का चौथा मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा। ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होना है। ये सीरीज का अहम मैच होगा। इस मैच को जीत कर भारत सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं साउथ अफ्रीका की कोशिश बराबरी पर आने की होगी।
कुल मिलाकर इतना तो तय लग रहा है कि यह मैच काफी रोचक होगा। हलांकि भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है। वैसे तो भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज अभी तक करीब करीब बराबरी की रही है। सीरीज का पहला मैच जहां भारतीय टीम ने 101 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया था, वहीं दूसरे मैच में वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 51 रन से जीत लिया। इसके बाद तीसरे मैच में फिर से टीम इंडिया ने पलटवार किया और 7 विकेट से मैच जीतने में कामयाबी हासिल की। वहीं सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। ये मैच 19 दिसंबर को होगा। ये साउथ अफ्रीकाकी लंबी सीरीज का आखिरी मैच होगा। देखना होगा कि आखिरी दो मुकाबलों में दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं।
आईपीएल 2026 नीलामी में मरून ग्रीन 25.20 करोड़ में बिके
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन का अबु धाबी में आयोजन हुआ। इस नीलामी के बाद कुल 77 खिलाडिय़ों की किस्मत खुली। कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन पर केकेआर ने बोली लगाई। इसके साथ ही कैमरून ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं यूपी के प्रशांत वीर पर सीएसके ने 14 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाकर उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा अनकैप्ड भारतीय बना दिया। आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले सभी टीमों के मिलाकर कुल 77 स्लॉट खाली थे और खास बात यह रही कि सभी 77 स्लॉट इस बार फुल हो गए हैं। यानी सभी टीमों ने 25-25 खिलाडिय़ों का स्क्वाड तैयार कर लिया है। आईपीएल में 2008 से 2025 तक शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा कि टीमों ने अधिकतम 25 खिलाडिय़ों की संख्या पूरी की होगी।



