SP कुख्यात पार्टी… कफ सिरप मुद्दे पर CM योगी ने घेरा, अखिलेश पर ‘शायराना’ वार

उत्तर प्रदेश में आज शुक्रवार से शीतकालीन विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कफ सिरप मामले पर कहा, “शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि जिन अभियुक्तों को पकड़ा गया है उनमें से कुछ के संबंध समाजवादी पार्टी के साथ सामने आए हैं. SIT मामले की जांच कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर सदन में एक अहम चर्चा कराई जाएगी.
लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कफ सिरप मामले पर कहा, “प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर जहरीले कफ सिरप बेचे जाने की शिकायतों के बाद कार्रवाई की गई. उत्तर प्रदेश में सिरप की अवैध तस्करी की भी खबरें थीं. यह नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS) के तहत आने वाली एक औषधि है जिसका निर्माण कफ सिरप बनाने के लिए होता है. सेंट्रल नार्कोटिक्स ब्यूरो द्वारा उसे ही आवंटित किया जाता है जिसको अनुमति होती है.
गिरफ्तार लोगों के SP से संबंध के खुलासेः CM योगी
उन्होंने आगे कहा कि ये कफ सिरप की तमाम जगहों पर नशे के लिए उपयोग की शिकायतों के बाद हमने कार्रवाई की थी. इसकी तस्करी की भी शिकायतें आई थी जिस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस मामले में NDPS के तहत ही कार्रवाई की गई.”
उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर यह भी कहा कि सपा पहले से ही कुख्यात पार्टी रही है. उन माफियाओं के साथ इनकी फोटो है. हर माफिया के संबंध सपा से रहे हैं.
सिरप मामले में समाजवादी पार्टी के शामिल होने की बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा, “यूपी सरकार, फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FSDA), यूपी पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मामले को लेकर कार्रवाई शुरू की. इन सिरप की तस्करी पर बड़े पैमाने पर रोक लगाई गई है, और इस मामले में कई गिरफ्तारियां की गई हैं. जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार किए गए लोगों के संबंध समाजवादी पार्टी से हैं.”
धूल चेहरे पे थी, आईना साफ करते रहेः CM योगी
उन्होंने आगे कहा कि राज्य स्तर की SIT टीम मामले की जांच कर रही है. सपा प्रमुख की ओर से जो बार बार कहा जा रहा है, ये वही स्थिति है कि यही भूल बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पे थी और आईना साफ करता रहा. फोटो इनकी है अपराधियों के साथ. कहीं न कहीं अवैध लेन-देन में भी संलिप्तता सामने आएगी.” उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर समाजवादी पार्टी से जब अभियुक्तों के संबंध सामने आए हैं तो पैसे भी पहुंचे होंगे. जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
शीतकालीन सत्र को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि राष्ट्र गीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर एक अहम चर्चा कराई जाएगी. सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं को बताया गया है कि सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि विपक्ष से सहयोग की अपेक्षा है.
अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर लगाए आरोप
इससे पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल गुरुवार को प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी पर करोड़ों रुपये के कोडीन-युक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई में संलिप्त लोगों को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा के आगामी सत्र में उठाए जाने वाले कई अहम मसलों पर चर्चा हुई, जिसमें कथित कोडीन और कफ सिरप रैकेट एक बड़ी चिंता का विषय था.
अखिलेश का आरोप था, “कोडीन युक्त कफ सिरप को लेकर चिंता सिर्फ यूपी के लोगों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है. यह रैकेट वाराणसी के एक इलाके से शुरू हुआ और इसके तार अब न सिर्फ पूरे देश बल्कि विदेश तक फैले हुए हैं.”

Related Articles

Back to top button