Sunny Deol के घर का ऐसा था प्रेयर मीट में हाल, करीबी बोला- अच्छा है Hema Malini यहां नहीं आईं !

बॉलीवुड के 'ही-मैन' उर्फ़ एक्टर धर्मेंद्र के निधन को अब करीबन-करीबन एक महीने का समय होने जा रहा है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ उर्फ़ एक्टर धर्मेंद्र के निधन को अब करीबन-करीबन एक महीने का समय होने जा रहा है।

बीती 24 नवंबर को ही, हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार इस दुनिया को छोड़कर चले गए। 89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। तो, इस गम से अभी तक उनके दोनों परिवार बाहर नहीं निकल पाए हैं। आखिर, धरम जी के जाने से उनके परिवारों की दुनिया ही जो उजड़ गई है।

यूं तो, अब धर्मेंद्र के दोनों परिवार के सदस्य धीरे-धीरे अपनी नार्मल लाइफ यानि कि काम पर लौटने लगे हैं। हाल ही में, धरम जी के बड़े बेटे सनी देओल को अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के टीज़र लॉन्च इवेंट का हिस्सा बनते हुए देखा गया था। जहां वो अपने दिवंगत पिता को याद कर भावुक होते भी नजर आये थे। तो दूसरी तरफ, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी रहीं हेमा मालिनी भी दिवंगत पति के लिए लगातार शोक सभा का आयोजन करके अपने दिल में छिपे गम को कम करने की कोशिश कर रही हैं।

इसी बीच, अब एक ऐसी बात का खुलासा हुआ है..जो किसी को भी चौंका कर रख सकती है। आखिर, हाल ही में, ये जो पता चला है कि, धर्मेंद्र के जाने के बाद उनके घर का माहौल कैसा है..?

दरअसल, जैसा कि, हमने आपको हमारी एक रिपोर्ट में बताया था कि,  ”धर्मेंद्र की पहली बर्थ एनिवर्सरी पर उनके दोनों बेटों- सनी और बॉबी देओल ने अपने जुहू स्थित बंगले पर एक सेलिब्रेशन का आयोजन किया था। जिसमें उन्होंने फैन्स को भी बुलाया था। हज़ारों फैन्स की भीड़ 8 दिसंबर को उनके बंगले के बाहर देखा गया था। सनी-बॉबी ने धर्मेंद्र के चाहने वालों से ना सिर्फ पर्सनली मुलाकात की थी, बल्कि उनके खाने-पीने का इंतजाम भी किया था। कई तस्वीरें भी इस मौके से सामने आई थीं।”

इस आयोजन के पीछे का उद्देश्य धर्मेंद्र जी को ना सिर्फ याद करना था..बल्कि, उन्हें उनकी पहली बर्थ एनिवर्सरी पर एक ट्रिब्यूट देना भी था। तो इससे पहले, सनी-बॉबी ने 27 नवंबर को अपने दिवंगत पिता के लिए ‘प्रेयर मीट’ का आयोजन भी किया था। मुंबई के ‘ताज लैंड्स होटल’ में इस शोक सभा को होस्ट किया गया था। जहां बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा भी लगा था। पूरी बी-टाउन इंडस्ट्री धर्मेंद्र जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने पहुंची थी।

तो अब, इसी प्रेयर मीट के अंदर की एक ऐसी बात सामने आई है..जिसमें हेमा मालिनी का जिक्र भी हुआ है।

थिएटर मालिक और फिल्म प्रोड्यूसर मनोज देसाई ने एक्टर के प्रेयर मीट के बारे में हाल ही में बात की है। वहां के माहौल के साथ-साथ प्रकाश कौर, सनी देओल और बॉबी देओल के बारे में भी दुनिया को बताया है। साथ ही उन्होंने चौंकाने वाली बात कहते हुए ये भी कहा कि ”अच्छा हुआ वहां हेमा मालिनी नहीं आईं”।

एक जर्नलिस्ट से बातचीत में मनोज देसाई ने बताया कि, ”दिवंगत धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में वह सैकड़ों लोगों के साथ लाइन में लगे थे और सनी देओल से मिलने से पहले उन्हें बहुत देर इंतजार करना पड़ा था। गाड़ियों की बहुत लंबी लाइन लगी हुई थी। मेरी गाड़ी 86वें नंबर पर खड़ी थी। मेरे आगे और पीछे बड़ी-बड़ी गाड़ियां थीं। प्रार्थना सभा में भजन गाए गए और बॉलीवुड की पूरी दुनिया के लोग वहां मौजूद थे। हर कोई प्रार्थना सभा में आया था। मेरी मुलाकात सनी देओल से हुई और मैंने उनसे कहा कि बहुत सारे लोग आ रहे हैं, इसलिए मैं सामने वाले गेट से निकल जाऊंगा। उन्होंने कहा कि आने के लिए शुक्रिया। बाहर इतनी लंबी लाइन लगी थी कि मैं 45 मिनट तक अपनी गाड़ी का इंतजार करता रहा।’

बातचीत में, आगे मनोज देसाई ने ये भी बताया कि, उन्होंने धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में जितनी भीड़ देखी, उतनी भीड़ उन्होंने किसी और कलाकार की प्रार्थना सभा में कभी नहीं देखी थी।

उन्होंने कहा- ‘मैं राजेश खन्ना की प्रार्थना सभा समेत कई एक्टर्स की प्रार्थना सभाओं में गया हूं, जिसमें मैं अमिताभ बच्चन के बगल में बैठा था। मैं यश चोपड़ा की प्रार्थना सभा में भी गया था, लेकिन मैंने धरम जी की प्रार्थना सभा जैसी कोई प्रार्थना सभा कभी नहीं देखी। ऐसा लगा जैसे पूरा देश वहां मौजूद था। ऐसा कोई नहीं था जो आना नहीं चाहता था।’

मनोज देसाई ने आगे ये भी कहा- मुझे हेमा जी के न आने पर आश्चर्य नहीं हुआ। किसी भी विवाद या ऐसी किसी बात के होने से पहले ही उन्होंने उनके लिए अलग से प्रार्थना सभा का आयोजन कर दिया था। अच्छा हुआ कि वह नहीं आईं। हेमा और धर्मेंद्र जी बहुत करीबी थे, लेकिन अगर किसी ने उन्हें कुछ कह दिया होता, तो पूरी प्रार्थना सभा गड़बड़ हो जाती। इसलिए, यह अच्छा हुआ कि उन्होंने अलग से प्रार्थना सभा का आयोजन किया।

धर्मेंद्र जी के लिए 27 नवंबर के दिन दो प्रार्थना सभाओं का आयोजन हुआ था। पहली प्रेयर मीट सनी-बॉबी ने मुंबई के ‘ताज लैंड्स होटल’ में हुई..जिसमें धर्मेंद्र का पहला परिवार देओल फैमिली शामिल हुई। इस मौके पर, कई बॉलीवुड सेलेब्स भी जुटे थे। वहीं, दूसरी तरफ, हेमा मालिनी ने भी इसी दिन अपने बंगले पर शोक सभा का आयोजन किया था। जिसमें कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे।

बहरहाल, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया है। परिवार के सदस्यों के साथ-साथ उनके चाहने वाले भी मायूसी की चादर ओढ़े हुए उन्हें पल-पल याद कर रहे हैं। धरम जी के जाने से हिंदी सिनेमा में भी एक खालीपन सा आ गया है।

Related Articles

Back to top button