वोट चोरी पर बड़ा खुलासा, जीतन राम मांझी का वीडियो वायरल!

एक तरफ जहां विपक्ष वोट चोरी और SIR के मुद्दों को उठाते हुए सत्तधारी गठबंधन पर गंभीर आरोप लगा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ NDA नेता का एक ऐसा बयान वायरल हो रहा है जिसे लेकर सियासी गलियारों में भूंचाल आ गया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: एक तरफ जहां विपक्ष वोट चोरी और SIR के मुद्दों को उठाते हुए सत्तधारी गठबंधन पर गंभीर आरोप लगा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ NDA नेता का एक ऐसा बयान वायरल हो रहा है जिसे लेकर सियासी गलियारों में भूंचाल आ गया है।

दरअसल केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आज वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में केंद्रीय मंत्री यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि 2020 में 2600 वोट से हार रहे उम्मीदवार को डीएम से कहकर जीत दिला दिए थे.

इस बार 1600 वोट से हारे, लेकिन हमें बताया ही नहीं गया. उन्होंने उस समय के जिलाधिकारी का भी जिक्र किया है, जो वर्तमान में त्रिपुरा में पदस्थ बताए जा रहे हैं. सार्वजनिक मंच से मगही भाषा में दिए गए इस बयान के बाद अब चुनावी व्यवस्था और लोकतंत्र पर बहस तेज हो गई है. दूसरी ओर जीतन राम मांझी ने वायरल हो रहे वीडियो में छेड़छाड़ की बात कही है. सामने आई जानकारी के मुताबिक गया जिले के बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर प्रखंड में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही.

वहीं इस बयान के सामने आने के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है। उनपर निशाना साध रहा है। RJD ने जीतन राम मांझी के इस वीडियो को शेयर करते हुए एक लंबे कैप्शन में लिखा-  ये भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी हैं. जो खुले मंच से चुनाव  नतीजों में हेरा-फेरी, मशीनरी और धांधली से चुनाव जितने का शाही फॉर्मूला बता रहे हैं.

वहीं इसी वीडियो को शेयर करते हुए कंचन यादव ने लिखा की- यह इससे बड़ा वोट चोरी का कोई सबूत नहीं हो सकता। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी स्वयं कह रहे हैं कि वे लगभग 2700 वोटों से हार रहे थे और आईएएस अभिषेक सिंह ने उन्हें जिता दिया। किस अधिकारी ने उन्हें जितवाया, उसका नाम भी बता रहे हैं और यह भी कि वे कितने वोटों से हार रहे थे वह भी एक केंद्रीय मंत्री होकर।

हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्ष द्वारा खुद को घिरता देख मांझी ने अपनी सफाई भी पेश की और जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा- मेरे एक वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर वायरल करने वाले कुछ लोगों को लगता है कि मुसहर के लाल को बदनाम कर देंगे. ऐसे लोगों को मैं बता देना चाहता हूं कि अब मुसहर के बेटे को कोई ना तो अपमानित कर सकता है ना ही बेवकूफ बना सकता है. “आसमान पर थूकने वालों तुम यह भूल रहे हो कि आसमान पर फेंका हुआ थूक तुम्हारे मुँह पर ही गिरेगा” अब मांझी ब्रांड हो चुका है, किसी से डरने वाला नहीं.

वहीं इस वीडियो को लेकर एक तरफ जहां आरजेडी के नेता हमला कर रहे हैं तो अब बीजेपी की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है. इसी बीच बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जीतन राम मांझी ने सकारात्मक भाव में सारी बात कही है. उन्होंने यह कहीं नहीं कहा कि नियम तोड़कर जिता दो. उन्होंने अपने बयान में बताया है कि डीएम को कहा गया कि नियमानुसार ईवीएम में वोट की गिनती सही तरीके से हो… और उस अनुसार रिजल्ट घोषित होता है.

साथ ही दिलीप जायसवाल ने कहा कि हम रामगढ़ सीट 30 वोट से हारे, ढाका 178 वोट से हारे, करीब डेढ़ सौ वोट से फारबिसगंज सीट से हारे. कोई भी एक वोट इधर से उधर नहीं कर सकता है. अगर होता तो हम लोग भी इन सीटों पर जीत जाते. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी का कहना था कि हमने कहा और नियमानुसार सही तरीके से गिनती हुई और हम जीत गए. इसका मतलब यह नहीं कि कोई गलत करके जीते.

दिलीप जायसवाल आरजेडी के हमले का जवाब देते हुए कहा कि नहीं बोलेंगे तो मीडिया में कैसे दिखेंगे? आरजेडी तो बेरोजगारी हो गई है, मुद्दा विहीन हो गई है, बैठे-बैठे खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली बात करती है. हालांकि इस मामले को विपक्ष यूँ ही छोड़ने के मूड में नहीं दिखाई दे रहा है। एक के बाद एक नेता इसे लेकर NDA को घेर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button