पवन सिंह को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी, अटकलों का बाजार गर्म!

बिहार में NDA को मिली बड़ी जीत के बाद पार्टी आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में इसे लेकर अब तरह-तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बिहार में NDA को मिली बड़ी जीत के बाद पार्टी आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में इसे लेकर अब तरह-तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं। सियासी गलियारों में अब भोजपुरी स्टार पवन सिंह को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।

बिहार की राजनीति अब राज्यसभा की खाली होने वाली सीटों पर टिक गई है. इस बीच पवन सिंह की चर्चा एक बार फिर से शुरू हो गई है. आपको बता दें कि एनडीए की हालिया चुनावी जीत में भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह का योगदान अहम माना जा रहा है. उन्होंने जमकर चुनाव प्रचार किया था. उनका चुनावी गाना ‘जोड़ी मोदी आ नीतीश जी के हिट होई…’ काफी वायरल हुआ था, चाहे चुनाव के पहले की बात हो या जीत के बाद, इस गीत से भी लोगों के बीच खूब माहौल बना था. अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी पवन सिंह को इसका रिटर्न गिफ्ट देने की तैयारी कर रही है.

राज्य से आने वाले नितिन नबीन को पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। अब खबर है कि भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह की भी धमाकेदार लॉन्चिंग हो सकती है। खबरों के मुताबिक, पार्टी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है। बिहार विधानसभा चुनाव में पवन सिंह ने पार्टी और गठबंधन के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार किया था। राजपूत वोटों को एकजुट रखने के पीछे एक बड़ी वजह पवन सिंह का प्रचार भी माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसका इनाम उन्हें मिल सकता है। पार्टी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है।

एनडीए को बिहार विधानसभा चुनाव में 202 सीटों के साथ शानदार जीत मिली है। इस जीत में पवन सिंह की स्टार पावर भी खास रही थी। चुनाव प्रचार के दौरान उनके गाए गीत ‘जोड़ी मोदी आ नीतीश जी के हिट होई…’ ने जबरदस्त माहौल बनाया था। – चुनाव से पहले और बाद तक यह गाना लगातार चर्चा में रहा।  इस गाने के बोल थे, ‘जोड़ी मोदी आ नीतीश जी के हिट होई’, जिसने एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसके बाद बीजेपी ने कहा की ‘जोड़ी मोदी-नीतीश जी के हिट हो गयील, बिहार के विकास फिर रिपीट हो गयील! गाने का मुख्य आकर्षण यह था कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को एक साथ एक मंच पर दिखाया गया था, जो गठबंधन की एकता और ताकत को दर्शा रहा था। चुनावी माहौल में यह गाना एनडीए के समर्थकों के बीच एक बड़ा उत्साहवर्धक गीत बन गया था।

वहीं इसे लेकर सियासी पंडितों का ये मानना है कि एनडीए को मिली चुनावी जीत में पवन सिंह के इस प्रोपेगेंडा गाने का भी काफी योगदान रहा है। गाने ने खासकर युवा और भोजपुरी भाषी मतदाताओं के बीच एक मजबूत सकारात्मक संदेश पहुँचाया, जिससे एनडीए की ब्रांडिंग को मजबूती मिली और मतदाताओं को एकजुट करने में मदद मिली।सिर्फ गाने तक ही नहीं, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पवन सिंह को अपना स्टार प्रचारक बनाया था। उन्होंने अपनी लोकप्रियता का भरपूर इस्तेमाल करते हुए पूरे बिहार में कई जगहों पर जमकर रैलियां और रोड शो किए। उनकी इन सभाओं में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे एनडीए के उम्मीदवारों को सीधा फायदा पहुँचा। कहा जा रहा है की पवन सिंह ने बिहार की 44 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार किया। जिसमें 41 पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत हुई है।

ऐसे में अब माना जा रहा है कि पवन सिंह को रिटर्न गिफ्ट देने का समय आ गया है। सामने आई खबरों के मुताबिक, पावर स्टार चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन खुद गृहमंत्री अमित शाह ने उनसे इस बारे में बात की थी। चुनाव से पहले वह उपेंद्र कुशवाहा से भी मिले थे और अपने गिले-शिकवे दूर किए। अब बीजेपी उन्हें इसका इनाम दे सकती है। बिहार के कोटे से राज्यसभा की 5 सीटें 9 अप्रैल 2026 को खाली होने जा रही हैं। इनमें दो सीटें आरजेडी, दो जेडीयू और एक सीट राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा के खाते की है।

एनडीए अब इन पांचों सीटों को जीतने की रणनीति पर काम कर रही है। संख्या बल को देखते हुए आसानी से ये पाचों सीटें जीती भी जा सकती हैं। सामने आई खबरों के मुताबिक, बीजेपी के कोटे से एक सीट पर पवन सिंह को राज्यसभा भेजा जा सकता है। एक सीट हम को दी जा सकती है। हम के मुखिया और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी भी बीजेपी को पुराना वादा याद दिला रहे हैं। एक सीट एलजेपी (रामविलास) को भी दिए जाने की अटकलें हैं।

बिहार चुनाव नतीजे के बाद प्रदेश में संगठन स्तर पर भी कई बदलाव किए गए हैं। नितिन नबीन को कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी अब पुराने नेताओं से आगे नई पीढ़ी में से नेतृत्व तैयार करने की रणनीति पर चल रही है। माना जा रहा है कि इसके तहत लोकप्रिय स्टार और युवा पवन सिंह को राज्यसभा भेजा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button