बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर इमरान मसूद का बयान, प्रियंका गांधी को पीएम बनाने की मांग
बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने प्रियंका गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री बनाकर देखिए, फिर देखिए वह इंदिरा गांधी की तरह कैसे जवाब देंगी. वह प्रियंका गांधी हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने प्रियंका गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री बनाकर देखिए, फिर देखिए वह इंदिरा गांधी की तरह कैसे जवाब देंगी. वह प्रियंका गांधी हैं.
बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और उन पर हो रहे अत्याचार के मामले बढ़े हैं. बांग्लादेश के छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद हिंसक घटनाएं भी बढ़ गई हैं. ऐसे में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने प्रियंका गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि क्या प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री हैं? उन्हें प्रधानमंत्री बनाकर देखिए, फिर देखिए वह इंदिरा गांधी की तरह कैसे जवाब देंगी. वह प्रियंका गांधी हैं.
इमरान मसूद ने कहा कि उनके नाम के पीछे गांधी लगा है. वह इंदिरा गांधी की पोती हैं, जिन्होंने पाकिस्तान को इतना नुकसान पहुंचाया था कि वे ज़ख्म आज भी नहीं भरे हैं. उन्हें प्रधानमंत्री बनाकर देखिए, फिर देखिए वह कैसे जवाब देंगी. आप ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेंगे. दरअसल बीजेपी की तरफ से सवाल उठाया गया कि प्रियंका गांधी गाजा पर बोलती है लेकिन बंगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर एक शब्द नहीं बोला.



