बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ VHP का प्रदर्शन, हस्तक्षेप की मांग

प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की यूनुस सरकार से इस घटना पर माफी की मांग की और भारत सरकार से मामले में हस्तक्षेप कर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचारों और दीपू चंद्र दास की कथित मॅाब लिंचिंग के विरोध में दिल्ली में स्थित बांग्लादेश हाईकमीशन के बाहर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की यूनुस सरकार से इस घटना पर माफी की मांग की और भारत सरकार से मामले में हस्तक्षेप कर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। VHP का कहना है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार और दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग के विरोध में आज (23 दिसंबर) विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों के सदस्य बांग्लादेश हाई कमीशन के पास प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने बांग्लादेश हाई कमीशन से लगभग 1 KM पहले ही बेरीकोड लगा कर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने 22 दिसंबर को बांग्लादेश की चिंताओं पर कहा था कि भारत सभी विदेशी मिशनों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.

विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेन्द्र गुप्ता और कई साधु संतों अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन
स्थल पर पहुंते हैं. प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर लिए हुए हैं, जिसमें हिंदुओं की सुरक्षा की चिंता जताई गई है. प्रदर्शनकारी युनूस सरकार से माफी और केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं. बांग्लादेश की हाईकमिशन की ओर जाने की कोशिश कर रहे लोगों को रोकने के लिए पुलिस को हल्के बल का भी इस्तेमाल करना पड़ा है.

बांग्लादेश ने भारतीय कमीशन को किया तलब
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक बांग्लादेश ने मंगलवार को भारत में अपने डिप्लोमैटिक मिशनों पर हमलों पर गहरी चिंता जताई और नई दिल्ली और सिलीगुड़ी में हुई घटनाओं का विरोध करने के लिए भारतीय हाई कमिश्नर को तलब किया है.

विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, “बांग्लादेश राजनयिक संस्थानों के खिलाफ जानबूझकर की गई हिंसा या धमकी की ऐसी हरकतों की निंदा करता है, जो न सिर्फ राजनयिक कर्मचारियों की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, बल्कि आपसी सम्मान के सिद्धांतों और शांति और सहिष्णुता के मूल्यों को भी कमजोर करती हैं.”

भारत के कई शहरों में बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन
दिल्ली ही नहीं बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और दीपू की लिंचिंग के बाद पूरे भारत में विरोध और गुस्सा है. मंगलवार को दिल्ली के अलावा जम्मू, भोपाल और कोलकाता जैसे शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं.

Related Articles

Back to top button