सवालों से भाग रही भाजपा सरकार: भूपेंद्र हुड्डा

  • कांग्रेस नेता बोले – चंडीगढ़ में विस और अरावली मुद्दे पर सरकार ने नहीं दिया जवाब

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़ । हरियाणा कांग्रेस के सीनियर लीडर व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने चंडीगढ़ में भाजपा सरकार पर करारा वार किया है। इस दौरान उन्होंने सैनी सरकार पर जमकर आरोप लगाए। हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने तीन दिन का शीतकालीन सत्र बुलाया था। हमने समय बढ़ाने की मांग की थी। क्योंकि मुद्दे बहुत थे, लेकिन समय नहीं बढ़ाया गया।
अविश्वास प्रस्ताव में हमने जो भी मुद्दे उठाए उनमें से एक का भी जवाब सरकार ने नहीं दिया। हमारा एक भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव या काम रोको प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया गया। हरियाणा में दो खिलाडिय़ों की मौत हुई। हम खेल व्यवस्थाओं को का मुद्दा उठाना चाहते थे। हम अरावली का मुद्दा उठाना चाहते थे। हम सरकार से पूछना चाहते थे कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार क्या स्टैंड लेगी। वहीं, हुड्डा ने कहा कि सरकार चंडीगढ़ का स्टेट्स को स्पष्ट करे। अगर चंडीगढ़ हरियाणा राजधानी है तो हम विधानसभा के लिए जमीन क्यों नहीं ले सकते। सरकार एसवाईएल मामले को साफ करे। जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला कर दिया है तो बातचीत क्यों की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। जिसमें फैसला हुआ था कि हम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलेंगे। प्रधानमंत्री से मुलाकात की जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ली थी। हम राष्ट्रपति से मिले लेकिन प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि दूसरे राज्यों के युवाओं को हरियाणा में नौकरियां दी जा रही हैं। हम एसआईआर का विरोध नहीं करते हैं। इस पर चर्चा करेंगे। ये लोग ईवीएम की बात करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा वीवीपैट लगाओ। हम कहते हैं बैलेट पेपर से वोटिंग हो। चुनाव सुधार का मुद्दा चुनाव आयोग के अधिकार में है। हम उस पर चर्चा कैसे कर सकते हैं। नीति आयोग की रिर्पोट के अनुसार फिसकल हेल्थ में हरियाणा 18 में से 14वें नंबर पर है।

Related Articles

Back to top button