एकबार फिर केजरीवाल व एलजी में रार

दिल्ली एलजी केलेटर बम से मचा कोहराम

  • प्रदूषण केलिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार
  • आप बोली- जिम्मेदारी से भाग रही भाजपा सरकार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि 11 वर्षों में उन्होंने दिल्ली की जनता के कल्याण के लिए कुछ नहीं किया, बल्कि अब 10 महीने पुरानी सरकार के प्रयासों का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी प्रमुख को लिखे पत्र में कहा कि आजकल आप खुद आगे नहीं आ रहे हैं, बल्कि पार्टी नेताओं को आगे कर रहे हैं। आप खुद पंजाब जाकर बस गए हैं। उधर इसपर विपक्ष ने कहा कि प्रदूषण जैसे मामले से भाग रही है भाजपा की सरकार।
सक्सेना ने यह भी कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं और अगर उन्होंने 11 साल में कुछ किया होता, तो दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति इतनी खराब नहीं होती। सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल को प्रदूषण के बारे में उनके पुराने बयान याद दिलाते हुए कहा कि जब आप मुख्यमंत्री थे और मैंने आपसे प्रदूषण के बारे में बात की थी, तो आप कहते थे कि यह 15-20 दिन का हंगामा है। उसके बाद मीडिया इसे भूल जाएगा। गैर-सरकारी संगठन भी इसे भूल जाएंगे। वीके सक्सेना ने कहा कि केजरीवाल ने सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाएं कीं, कोई काम नहीं किया। सक्सेना ने यह भी कहा कि केजरीवाल हमेशा सबको बेवकूफ नहीं बना सकते। उन्होंने कहा कि आपके साथ भी यही हुआ। दिल्ली की जनता ने आपको हरा दिया। सक्सेना ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल ने उनका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। उन्होंने दिवाली की बधाई देने के लिए केजरीवाल को फोन किया था, और तभी उन्हें पता चला कि केजरीवाल ने उपराज्यपाल का नंबर ब्लॉक कर दिया है।

Related Articles

Back to top button