Salman Khan को 60 की उम्र में गंभीर बीमारी, इच्छाएं अधूरी रहने का सताया डर। छलका एक्टर का दर्द
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने एक दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने एक दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया है।
इस साल, सलमान पूरे 60 साल के हो गए हैं..हां, वो बात अलग है कि, उनकी फिटनेस और फेस का चार्म देखकर कोई भी उन्हें 60 साल का नहीं मान पाता है। इस बार का जन्मदिन सुपरस्टार ने अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर मनाया..जहां उनका पूरा खान खानदान मौजूद रहा।
इस वक़्त, सोशल मीडिया की दुनिया पर उनके जन्मदिन के जश्न की तमाम झलकियां छाई हुई हैं। जिनमें उन्हें फैमिली संग केक कट करने से लेकर, तगड़ी सिक्योरिटी के बीच साइकिल चलाते हुए तक देखा गया।
लेकिन, इसी बीच, सलमान को लेकर एक चिंता भरे विषय की चर्चा भी उठ खड़ी हुई है। आखिर, बेशुमार दौलत, करोड़ों रूपये के मालिक और चमक-धमक होने के बावजूद सलमान एक ‘दर्दनाक बीमारी’ से जो जूझ रहे हैं। उन्हें देख ये मानना तो मुश्किल है कि, वो बेहद तकलीफों से गुजर रहे हैं..क्योंकि, उनकी स्माइल के आगे इसे कोई देख नहीं पाता। वो अपने दबंग अंदाज़ में दर्द को इस तरह छुपा लेते हैं कि, किसी को उनकी तकलीफ महसूस ही ना हो पाती है..।
हां लेकिन, वो एक गंभीर बीमारी का सामना जरूर कर रहे हैं। दरअसल, सलमान का दर्द अक्सर ही कई कई इंटरव्यूज के दौरान छलक जाता है। तो, कुछ वक़्त पहले ही, जब वो अपने दोस्त और बी टाउन के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो ‘टू मच विड काजोल एंड ट्विंकल’ पर पहुंचे थे। तब भी वो, अपनी बीमारी का जिक्र करते दिखे थे।
एपिसोड के दौरान सलमान ने अपनी उस बीमारी का भी जिक्र किया..जिसके दर्द में वो रात-रात भर तड़पा करते थे। इस गंभीर बीमारी ने उनका जीना मुश्किल कर दिया था। एक्टर ने बताया था कि एक समय उन्हें ‘ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया’ बीमारी थी।
इसी का दर्द बयां करते हुए सलमान ने कहा था-इस बीमारी के साथ जीना पड़ता है। यह दर्द इतना भयानक था कि मैं नहीं चाहता कि मेरे सबसे बड़े दुश्मन को भी ऐसा दर्द हो। साढ़े सात साल तक मुझे हर 4-5 मिनट में तेज दर्द होता था। मुझे नाश्ता करने में डेढ़ घंटा लग जाता था और उसके बाद मैं सीधे डिनर करता था”।
सलमान ने आगे बताया था-”जब डॉक्टर्स ने मुझसे पूछा कि यह दर्द कब जाता है, तो मैंने कहा कि कभी-कभी यह थोड़ी राहत देता है और फिर थोड़ी देर के बाद वापस आता है, खासकर तब जब मैं एक-दो ड्रिंक करता था। तभी उन्हें एहसास हुआ कि यह नसों का मामला है। इसके लिए उन्होंने मेरी ‘गामा नाइफ’ सर्जरी करवाई, जिसे पूरा होने में 8.5 घंटे लगे। लेकिन, इसका रिजल्ट पूरी तरह सफल रहा, क्योंकि इसके बाद मेरा वो दर्द कभी वापस नहीं आया”.
सलमान के मुताबिक, इस बीमारी को ‘Suicidal Disease’ भी कहा जा सकता है, क्योंकि दर्द इतना असहनीय होता है। हालांकि, सलमान ने बताया कि अब उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है, लेकिन उन्हें अभी भी Aneurysm और Arteriovenous जैसी हेल्थ प्रॉब्लम्स हैं।
‘ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें चेहरे के एक तरफ बिजली के झटके के जैसा तेज दर्द होता है। यह आपकी रोजमर्रा की चीजों को प्रभावित कर सकता है। ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया एक तरह का न्यूरोपैथिक दर्द है। यह ट्राइजेमिनल तंत्रिका को प्रभावित करता है, जो चेहरे से दिमाग तक मैसेज पहुंचाती है। चबाने, बात करने, मुस्कुराने, और अपने दांतों को ब्रश करने जैसी सिंपल सी सिंपल गतिविधियों से भी दर्द का झटका लग सकता है। ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया लंबे समय तक बना रह सकता है”।
सलमान की बीमारी से अलग उनकी बात की जाए तो, 60 बरस के हो चुके ‘दबंग खान’ के घर बसने का सवाल आज भी उनके फैन्स के मन में है। आये दिन, ये सवाल मायानगरी में उठता ही रहता है कि, वो कब शादी करेंगे? हालांकि, अब जिस उम्र में ‘सुल्तान’ पहुंच चुके हैं..उसमें उनका दूल्हा बनना थोड़ा क्या पूरा ही मुश्किल लगता है। यूं तो, प्यार में सलमान का दिल कई बार और कई अलग-अलग हसीनाओं के लिए धड़का, लेकिन उनका इश्क कभी मुकम्मल नहीं हो पाया। और, नतीजन सलमान आज तक कुंवारे ही हैं। बी टाउन के ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ का टैग उन्हीं के नाम है।
बात, उनके वर्कफ़्रंट की करें तो, सलमान खान की अगली बड़ी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर उन्हीं के 60वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज हो चुका है। एक्टर देशभक्ति से भरपूर फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे। यह फिल्म लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच 2020 में हुए संघर्ष पर बनी है। फिल्म का निर्देशन अपूर्वा लखिया कर रहे हैं और इसमें चित्रांगदा सिंह भी लीड रोल में नजर आएंगी। कहानी इतिहास में भारत के सबसे भीषण जंग में से एक को दिखाती है। फिल्म में कई टैलेंटेड कलाकार हैं और यह 17 अप्रैल 2026 में रिलीज होगी।
इसके अलावा, वो ‘किक 2’, ‘टाइगर वर्सेज पठान’, ‘द बुल’ और ‘पवन पुत्र भाईजान’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हो सकते हैं, हालांकि इनमें से कई की आधिकारिक घोषणा या रिलीज़ डेट तय नहीं है।



