Rashifal 31 December 2025: गणेश जी की सभी राशियों पर बनी रहेगी कृपा

आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है।

इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल है या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं।

मेष (Aries)
स्वभाव: उत्साही 
राशि स्वामी: मंगल 
शुभ रंग: लाल
आज का दिन आपके लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा। आपकी आय बढ़ने से आपको खुशी होगी। आपको अपने पिताजी से काम को लेकर बातचीत करने का मौका मिलेगा। माताजी की सेहत में उतार चढ़ाव रहने से आप परेशान रहेंगे। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है और परिवार में किसी पूजा-पाठ का आयोजन होने से परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा।

वृषभ (Taurus)
स्वभाव:  धैर्यवान
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: हरा
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके बॉस आपके प्रमोशन के बात आगे बढ़ा सकते हैं, जिससे आपको खुशी होगी। आप संतान की फरमाइशों को भी आप आसानी से पूरा कर पाएंगे और किसी नए वाहन की खरीदारी की आप योजना बनाएंगे। आपको अपने मन में किसी के प्रति अहंकार की भावना नहीं रखना है, नहीं तो इससे बाद में आपकी ही समस्याएं बढ़ेगी।

मिथुन (Gemini)
स्वभाव:  जिज्ञासु
राशि स्वामी: बुध
शुभ रंग: पीला
आज आपके कला और कौशल में निखार आएगा और आप अपने किसी सहयोगी की बात को लेकर परेशान रहेंगे। आपको कार्यक्षेत्र में लोगों पर पूरी निगरानी बनाकर रखनी होगी, क्योंकि आपके शत्रु आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं। वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं खड़ी हो सकती हैं, जिन्हें आप मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा, लेकिन आपकी अपने किसी सहयोगी से कहासुनी भी हो सकती है।

कर्क (Cancer)
स्वभाव:  भावुक
राशि स्वामी: चंद्र
शुभ रंग: सफेद
आज का दिन आपके लिए आय को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको बेवजह की भागदौड़ लगी रहेगी। आपको कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। पूजा पाठ में आपका खूब मन लगेगा। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह भी आपको मिल सकती हैं। आप अच्छे खान-पान का आनंद लेंगे। किसी परिचय के घर आप मेल मिलाप करने जा सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी।

कर्क (Cancer)
स्वभाव:  भावुक
राशि स्वामी: चंद्र
शुभ रंग: सफेद
आज का दिन आपके लिए आय को बढ़ाने वाला रहेगा। आपको बेवजह की भागदौड़ लगी रहेगी। आपको कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। पूजा पाठ में आपका खूब मन लगेगा। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह भी आपको मिल सकती हैं। आप अच्छे खान-पान का आनंद लेंगे। किसी परिचय के घर आप मेल मिलाप करने जा सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी।

सिंह राशि (Leo)
स्वभाव:  आत्मविश्वासी
राशि स्वामी: सूर्य
शुभ रंग: ग्रे
आज आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। किसी सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और आपके पास-पड़ोस में आपकी किसी बात को लेकर वाद-विवाद चल रहा था, तो उसमें आप चुप रहें, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। परिवार में किसी बुजुर्ग की सेहत में गड़बड़ हो सकती है। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को समय रहते पूरा करना होगा।

कन्या (Virgo)
स्वभाव:  मेहनती
राशि स्वामी: बुध
शुभ रंग: लाल
आज आपको अपने आसपास रह रहे विरोधियों से सतर्क रहना होगा। नौकरी में सहकर्मियों का आपको पूरा साथ मिलेगा और आपको यदि किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो आपको पूरा ध्यान देना होगा। आपको किसी काम को लेकर यदि टेंशन चल रही थी, तो उसके लिए आप अपने पिताजी से बातचीत कर सकते हैं। आप अपने बिजनेस के कामों में कुछ बदलाव करेंगे, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। आपका किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करना कामों में गड़बड़ी करा सकता है।

तुला (Libra)
स्वभाव:  संतुलित
राशि स्वामी: शुक्र
शुभ रंग: पीला
आज का दिन रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों के लिए बढ़िया रहने वाला है। आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी और आप अपने जिम्मेदारियां को भी समय से पूरा करने की कोशिश करेंगे। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा, क्योंकि आपके बेफिजूल के खर्चे के कारण बाद में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

वृश्चिक (Scorpio)
स्वभाव:  रहस्यमय
राशि स्वामी: मंगल
शुभ रंग: ग्रे
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। भाई व बहनों से यदि कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी। आपकी संतान को नौकरी के लिए कहीं बाहर से बुलावा आ सकता है, जिसके लिए उन्हें जाना पड़ेगा। आप अपने नए घर का काम शुरू कर सकते हैं। आपकी जल्दबाजी की आदत के कारण भी कोई गड़बड़ी हो सकती है और कोई निर्णय आपको थोड़ा समझदारी दिखाते हुए लेना होगा।

धनु (Sagittarius)
स्वभाव:  दयालु
राशि स्वामी: गुरु
शुभ रंग: गोल्डन
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप अपने रोजमर्रा के कामों को कल पर टालने से बचें, नहीं तो आने वाले समय में आपका काम को लेकर भागदौड़ बढ़ सकती हैं। आप कारोबार के लिए कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं। प्रॉपर्टी को लेकर कोई डील फाइनल करने में आपको कुछ समस्या आएगी, जिसमें आप अपनी आंख व कान खुले रखें। किसी को धन उधार देने से बचें, नहीं तो समस्याएं बढ़ सकती हैं।

मकर (Capricorn)
स्वभाव:  अनुशासित
राशि स्वामी:  शनि
शुभ रंग: बैंगनी
आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा और कार्यक्षेत्र में आप किसी पर आंखमूंद कर भरोसा ना करें, इसलिए यदि आपकी कोई डील लंबे समय से लटकी हुई थी, तो उसे भी फाइनल बहुत ही सोच समझकर करें। प्रॉपर्टी की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा, जिसके लिए आपको कोई लोन आदि भी आसानी से मिल सकता है। परिवार में बड़े बुजुर्गों के साथ आप समय व्यतीत करेंगे।

कुंभ ( Aquarius)
स्वभाव:  मानवतावादी
राशि स्वामी: शनि
शुभ रंग: लाल
आज का दिन आपके लिए सेहत पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा, क्योंकि सेहत में उतार चढ़ाव रहने से आप परेशान रहेंगे। आप दोस्तों के साथ साल के अंतिम दिन मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आप पार्टी आदि में भी सेहत का पूरा ध्यान रखें, इसलिए वैवाहिक जीवन में आपको थोड़ा तालमेल बनाकर चलना होगा। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे।

मीन (Pisces)
स्वभाव: संवेदनशील
राशि स्वामी: बृहस्पति
शुभ रंग: गुलाबी
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप अपने व्यापार पर वाणी की सौम्यता को बनाए रखें, नहीं तो आपका अपने परिवार में किसी सदस्य से कहासुनी होने की संभावना है। राजनीति में कार्यरत लोगों को कुछ आयोजनों में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपको अपने जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा, नहीं तो आपसी रिश्ता में कड़वाहट उत्पन्न हो सकती है और एक दूसरे की भावनाओं को समझें,  जिससे प्रेम बरकरार रहेगा। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में रहेगी।

Related Articles

Back to top button