गोल्ड की उड़ान जारी? 2026 में रू.2 लाख के स्तर पर सबकी नजर
साल 2025 गोल्ड और सिल्वर में निवेश करने वालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ। पूरे वर्ष के दौरान सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीं, जिससे निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: साल 2025 गोल्ड और सिल्वर में निवेश करने वालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ।
पूरे वर्ष के दौरान सोने और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीं, जिससे निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उतार-चढ़ाव, महंगाई और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं ने कीमती धातुओं की मांग को मजबूती दी। अब नए साल 2026 को लेकर बाजार में चर्चाएं तेज हो गई हैं। निवेशक और विशेषज्ञ इस बात पर नजर बनाए हुए हैं कि क्या सोना आने वाले समय में रू.2 लाख प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर को छू पाएगा। मौजूदा रुझानों को देखते हुए गोल्ड को एक बार फिर सुरक्षित निवेश विकल्प माना जा रहा है।
साल 2025 में सोने और चांदी की कीमतों ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. पिछले साल की शानदार रैली
के बाद अब हर किसी की नजर इस बात पर है कि साल 2026 में सोने की चमक कैसी रहेगी. क्या सोना आम
आदमी की पहुंच से बाहर हो जाएगा या निवेश का यह सबसे सही समय है?
साल 2026 में ‘गुरु’ बनेंगे राजा, पीली धातुओं में आएगा उछाल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2026 के राजा बृहस्पति (गुरु) होंगे. चूंकि सोना और अन्य पीली धातुओं का कारक
ग्रह बृहस्पति है, इसलिए इस साल धातुओं की कीमतों में जबरदस्त तेजी के संकेत मिल रहे हैं.
ज्योतिषी: 2 लाख के पार जाएगा सोना!
ज्योतिषी ने सबसे बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि साल 2026 सोने के लिए ऐतिहासिक होने वाला है. उनके अनुसार, यह पूरी तरह से बृहस्पति का साल है, इसलिए गोल्ड 2 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर सकता है. सोने के साथ-साथ कॉपर (तांबा) में भी भारी तेजी देखने को मिलेगी.
भले ही सोना 2 लाख तक न पहुंचे, लेकिन 1.5 लाख रुपये तक इसका जाना निश्चित है. उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि वे आंख बंद करके गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. जरूरी नहीं कि आप भौतिक सोना ही खरीदें, आप गोल्ड बॉन्ड या शेयर मार्केट Gold ETF के जरिए भी इसमें पैसा लगा सकते हैं.
कब खरीदें और कब बेचें?
मुनाफा वसूली का सही समय: ज्योतिषी के अनुसार, व्यापारियों के लिए यह स्वर्णिम काल है. वहीं, ज्योतिषी
का कहना है कि जो लोग सोना बेचने की सोच रहे हैं, वे 2027 तक का इंतजार करें. यदि आप थोड़ा और रुकते हैं, तो यह आपको उम्मीद से कहीं बड़ा मुनाफा देकर जाएगा.
सावधानी का समय: साल 2026 में बृहस्पति दो बार राशि परिवर्तन करेंगे. 6 जून से 31 अक्टूबर के बीच सोने के दामों में अस्थायी गिरावट आ सकती है.
रणनीति: 6 जून से पहले मुनाफा वसूल कर लें और फिर 31 अक्टूबर के बाद दोबारा निवेश की योजना बनाएं.
कुल मिलाकर ज्योतिषियों का पैनल इस बात पर सहमत है कि साल 2026 पीली धातुओं के नाम रहने वाला है.
नए विक्रम संवत के शुरू होते ही बाजार में एक नई ऊर्जा देखी जाएगी. अगर आप सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं, तो ज्योतिषीय गणना के अनुसार सोना आपकी पहली पसंद होना चाहिए. हालांकि कीमतें कब और कितनी बढ़ेंगी, यह कई वैश्विक और आर्थिक कारकों पर भी निर्भर करेगा. ऐसे में निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह लेना जरूरी है, लेकिन ज्योतिष की मानें तो सोने की चमक अभी फीकी पड़ने वाली नहीं है.



