भारतीय टीम में हो सकती है मोहम्मद शमी की वापसी

  • घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई की बदली सोच

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। बीसीसीआई के चयनकर्ता मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा यू-टर्न ले सकते हैं। लंबे समय से फिटनेस, फॉर्म और भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच 35 वर्षीय तेज गेंदबाज एक बार फिर चयनकर्ताओं के रडार पर हैं। 2027 वनडे वल्र्ड कप अब उनकी संभावित वापसी के लिए एक अहम संदर्भ बिंदु बनता दिख रहा है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने संकेत दिया कि शमी की घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन पर करीबी नजर रखी जा रही है। शमी अब चयन की दौड़ से बाहर नहीं हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में उनका नाम चौंकाने वाला नहीं होगा। चयनकर्ता मानते हैं कि इस स्तर के गेंदबाज को विकेट लेना आता है, असली चिंता केवल फिटनेस को लेकर है।
शमी का मामला इसलिए भी खत्म नहीं हुआ क्योंकि उनके आंकड़े लगातार पक्ष में बोलते रहे हैं। हाल के छह घरेलू मैचों में उन्होंने 17 विकेट लिए हैं, जिनमें विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी शामिल हैं। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में भी उन्होंने सिर्फ चार मैचों में 20 विकेट झटककर साबित किया कि उनकी धार अब भी कायम है। शमी की राह में सबसे बड़ा रोड़ा हमेशा फिटनेस रही है। 2023 वल्र्ड कप के बाद से उन्हें टखने और घुटने की बार-बार चोटों से जूझना पड़ा। सर्जरी और लंबे रिहैब ने उनकी निरंतरता तोड़ी, जिससे चयनकर्ता सतर्क रहे। हालांकि, शमी ने कई बार यह दावा किया कि वह फिट हैं और बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलकर उन्होंने इसे साबित भी किया। अब हालात बदलते दिख रहे हैं। शमी नियमित गेंदबाजी कर रहे हैं और विकेट निकाल रहे हैं। चयनकर्ताओं का रुख नरम पड़ रहा है और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से उनकी वापसी संभव मानी जा रही है। 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही टीम इंडिया के लिए बड़े टूर्नामेंट में भरोसेमंद विकेट-टेकर की अहमियत किसी से छिपी नहीं है।

अफगान ने टी20 विश्वकप के लिए घोषित की टीम

काबुल। अफगानिस्तान ने फरवरी में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। राशिद खान इस वैश्विक टूर्नामेंट में टीम की अगुआई करेंगे। वहीं, गुलबदिन नईब और नवीन उल हक की टीम में वापसी हुई है। अफगानिस्तान 2024 टी20 विश्वकप की बेहतरीन टीमों में से एक थी। टीम पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उसे दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। अफगानिस्तान की नजरें अब अपने प्रदर्शन में सुधार लाने पर टिकी होंगी। इब्राहिम जदरान को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। नवीन कंधे की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। टीम में ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान भी शामिल हैं। उनके शामिल होने से स्पिनर ए एम गजनफर को रिजर्व में रखा गया है।

Related Articles

Back to top button