ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर यूपी में सियासी घमासान, बीजेपी–सपा आमने-सामने

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वोटर्स से चौकन्ना रहने की अपील की और सजग होकर मतदाता सूची का हिस्सा बनने को कहा है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वोटर्स से चौकन्ना रहने की अपील की और सजग होकर मतदाता सूची का हिस्सा बनने को कहा है. उन्होंने कहा कि एक भी वोट न कटने पाए, एक भी वोट न घटने पाए के अपने नारे के साथ हम सबको फिर से जुट जाना है, हर एक वोट बचाना है.

उत्तर प्रदेश में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद सियासत गरमा गई है. एक ओर जहां बीजेपी ने अपने नेताओं को वोट जुड़वाने और कटवाने का टारगेट दिया है तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने वोटर्स से चौकन्ना रहने की अपील की और सजग होकर मतदाता सूची का हिस्सा बनने को कहा है.

अखिलेश यादव ने गुरुवार को प्रत्येक मतदाता व पीडीए प्रहरी से सतर्क रहने अपील की और यह सुनिश्चित करने को कहा कि पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक समुदाय के वोट हटाने की कोई भी साजिश सफल न हो. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पीडीए प्रहरियों की कोशिशों के बावजूद समुदाय के करोड़ों वोट पहले ही हटा दिए गए हैं.

साजिश को कामयाब ना होने दें’
सपा प्रमुख ने कहा, हर मतदाता और हर एक पीडीए प्रहरी से एक बार फिर ये अपील है कि पीडीए समाज के
वोटों को काटने की किसी भी साजिश को कामयाब न होने दें. पीडीए प्रहरी के प्रयासों के बावजूद भी अभी भी पीडीए समाज के करोड़ों वोट काटे गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब पीडीए प्रहरी को हर बूथ पर गहन जांच पड़ताल करनी है और एक भी वोट न कटने पाए, एक भी वोट न घटने पाए के अपने नारे के साथ हम सबको फिर से जुट जाना है, हर एक वोट बचाना है.

सपा नेता ने कहा, हर मतदाता को याद दिलाइए कि मतदाता सूची में आपके नाम का महत्व क्या है. आने वाले दिनों में मतदाता सूची में नाम न होने को आधार बनाकर कहीं भारतीय जनता पार्टी सरकार कोई ऐसा काला कानून न ले आए, जिससे आपका नाम कागजों से गायब मानकर आपसे सबूत मांगे जाएं और आप अपने ही देश में बाहरी साबित कर दिए जाएं.

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ऐसा कानून बना सकती है, जिससे आपके सारे अधिकार, धन-दौलत, सोना-चांदी, जमा-पूंजी, जमीन-जायदाद सब छीन लिए जाएं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, जो बीजेपी सरकार निर्विरोध चुनाव लड़वाने का खेल, खेल सकती है, वे चुनाव में नाम काटने के लिए कुछ भी कर सकती है क्योंकि चुनाव जीतकर सरकार बनाना और फिर भ्रष्टाचार करना तथा जल, जंगल, जमीन पर कब्जा करना ही बीजेपी और उनके संगी-साथियों की गुप्त मंशा है.

बीजेपी ने क्या टारगेट दिया?
वहीं, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी भी एक्टिव है. पार्टी अब राज्य के 1.62 लाख बूथों पर फॉर्म-6 बांट रही है. कार्यकर्ता घर-घर जाकर नए मतदाताओं, खासकर 18 साल पूरे कर चुके युवाओं, शादी के बाद पता बदलने वाली महिलाओं और नए बसे लोगों को जोड़ने में जुटे हैं.

सीएम योगी ने कहा है कि सभी सांसद और विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ स्तर तक जाकर इस प्रक्रिया में जुट जाएं और अभियान चलाकर उन लोगों के नाम लिस्ट में शामिल कराएं जो छूट गए हैं. साथ ही उन्होंने अपने सभी मंत्रियों को भी अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर जमीन पर उतरने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

 

Related Articles

Back to top button