भाजपा ने जनता की जिंदगी तबाह कर दी: राहुल
नेता प्रतिपक्ष का भाजपा पर तीखा हमला, बोले- देशभर में भ्रष्ट जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों से लोग परेशान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर जमकर हमला बोला है। एक दिन पहले जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्रंप के टैरिफ को लेकर कड़ा निशाना साधा था। वहीं अब एक्स पोस्ट के जरिए भाजपा शासित राज्यों पर सिलसिलेवार हमला किया है।
कांग्रेस सांसद ने शुक्रवार को अपने बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि देशभर में भ्रष्ट जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने जनता की जिंदगी तबाह कर दी है। राहुल गांधी ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के साथ सत्ता का दुरुपयोग और अहंकार का जहर भाजपा की राजनीति में ऊपर से नीचे तक फैल चुका है।
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा, इनके सिस्टम में गरीब असहाय, मजदूर और मध्यमवर्ग की जिंदगी सिर्फ आंकड़ा है और विकास के नाम पर वसूली-तंत्र चल रहा है। उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया – लेकिन सवाल आज भी वही है: सत्ता का संरक्षण भाजपा के किस वीआईपी को बचा रहा है? कानून सबके लिए बराबर कब होगा?

यूपी से लेकर इंदौर तक गंदे पानी से लोग बीमार
उन्होंने यूपी और इंदौर का मुद्दा उठाते हुए लिखा, उत्तर प्रदेश के उन्नाव कांड में भी पूरा देश देख चुका है कि सत्ता के गुरूर में अपराधियों को कैसे बचाया गया और पीड़िता को न्याय के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ी। इंदौर में जहरीला पानी पीकर मौतें हों या गुजरात-हरियाणा-दिल्ली तक काले पानी और दूषित सप्लाई की शिकायतें – हर तरफ बीमारियों का डर है।
पर्वत से लेकर सडक़ तक में लूट मची है
हालिया अरावली पर्वत माला को लेकर उपजे विवाद पर कांग्रेस सांसद ने कहा, राजस्थान की अरावली हो या प्राकृतिक संसाधन – जहां-जहां अरबपतियों का लालच और स्वार्थ पहुंचा, वहां-वहां नियमों को रौंद दिया गया। पहाड़ काटे जा रहे हैं, जंगल उजाड़े जा रहे हैं – और जनता को बदले में मिल रहा है। धूल, प्रदूषण और आपदा। खांसी के सिरप से बच्चों की मौतें, सरकारी अस्पतालों में नवजातों को मारते चूहे, सरकारी स्कूलों की गिरती छतें – ये लापरवाही नहीं, भ्रष्टाचार की सीधी मार है। पुल गिरते हैं, सडक़ें धंसती हैं, ट्रेन हादसों में परिवार मिट जाते हैं और भाजपा सरकार हर बार वही करती है। कांग्रेस के दिग्गज नेता ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा, मोदी जी का डबल इंजन चल रहा है – लेकिन सिर्फ अरबपतियों के लिए। आम भारतीय के लिए ये भ्रष्टाचार की डबल इंजन सरकार विकास नहीं, तबाही की रफ्तार है – जो हर दिन किसी न किसी की जिंदगी कुचल रहा है।
उथल-पुथल भरे दौर में पहुंच गए हैं भारत-अमेरिका संबंध: जयराम
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भारत-अमेरिका संबंधों में बढ़ते तनाव को उजागर करते हुए द्विपक्षीय संबंधों को अत्यंत उथल-पुथल भरे दौर से गुजऱने वाला बताया। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे दौर की जीत के दौरान व्हाइट हाउस का दौरा करने वाले पहले लोगों में प्रधानमंत्री भी शामिल थे। एक पोस्ट में रमेश ने कहा कि ट्रंप के दूसरे दौर में व्हाइट हाउस पहुंचने वाले पहले लोगों में प्रधानमंत्री के शामिल होने के बावजूद भारत-अमेरिका संबंध अत्यंत उथल-पुथल भरे दौर से गुजऱ रहे हैं। जयराम ने आगे विधायी और राजनयिक घटनाक्रमों की ओर भी इशारा किया, जिनके बारे में उन्होंने कहा कि वे भारत की स्थिति को और जटिल बना रहे हैं। राज्यसभा सांसद रमेश ने अपने पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी सहयोगी सीनेटर लिंडसे ग्राहम एक विधेयक पेश कर रहे हैं, जिसके तहत रूस के साथ भारत के व्यापारिक और अन्य संबंधों के कारण उस पर व्यापक नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे। इससे पहले, सीनेटर बर्नी मोरेनो ने एक विधेयक पेश किया था, जिसमें आउटसोर्सिंग भुगतान करने वाली अमेरिकी कंपनियों पर 25त्न कर लगाने का प्रस्ताव है। प्रधानमंत्री के तुष्टीकरण वाले बयानों के बावजूद, हर दिन एक नई चुनौती है। इससे पहले, 6 जनवरी को, जयराम रमेश ने दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पिछले साल मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य तनाव को अमेरिकी हस्तक्षेप ने रोक दिया था। उन्होंने बताया कि 10 मई, 2025 को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से संपर्क होने के बाद संघर्ष रुका था।
ईरान में आक्रोश बढ़ा, खामनेई-सेना बंधक इंटरनेट बंद
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
तेहरान। ईरान में आक्रोश की चिंगारी उस मुकाम तक पहुंच गई है जहां से वापसी का रास्ता नजर नहीं आ रहा है। भयावह तस्वीरें ईरान से निकल कर सामने आ रही हैं। खामने के खिलाफ लगातार नारेबाजी की जा रही है। इसके साथ चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं।
एक तरफ सेना के मुख्यालयों पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा जमा लिया है तो दूसरी तरफ पूरे ईरान में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है और जो एयरबेस हैं उन्हें बंद इंटरनेट और दूरसंचार ठप कर दिया गया है। यहां तक कि चारों तरफ आगजनी और बवाल की तस्वीरें निकल कर सामने आ रही है और खामनेई बुरी तरह फंसते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, कई जगह से तो ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आई हैं, जहां सेना के जवानों ने इन प्रदर्शनकारियों का साथ देना शुरू कर दिया है। यानी कि अब सेना खुद ईरान की सेना खामने को घेरते हुए नजर आ रही है और चारों तरफ से खामने घेर चुके हैं। खबर यह भी है कि खामने किसी भी वक्त देश छोडक़र भाग सकते हैं और उन्हें रूस शरण दे रहा है। इस वक्त जो हालात ईरान के नजर आ रहे हैं। इस्लामिक शासन खत्म होता नजर आ रहा है। ईरान के निर्वासित युवराज के आह्वान पर तेहरान और देश के अन्य हिस्सों में प्रदर्शनकारियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के बाद बृहस्पतिवार रात को देश में इंटरनेट और टेलीफोन लाइन काट दी गईं।
कुत्तों से जुड़े नियम मौजूद, कोर्ट दखल न दे: सिंघवी
सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों के मामले में लगातार तीसरे दिन सुनवाई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों के मामले में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता की तरफ से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत से इस मामले में दखल न देने की अपील की।
एसीजीएस नाम की संस्था की तरफ से दलील दे रहे सिंघवी ने कहा कि यह मामला अब सिर्फ कुत्तों और इंसानों के बीच का नहीं रहा, बल्कि इसमें संविधान के कुछ बुनियादी सिद्धांत जुड़े हुए हैं। उन्होंने पहला तर्क यह दिया कि इस विषय पर कानून और नियम पहले से मौजूद हैं। ऐसे में अदालत का हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। जब संसद जानबूझकर दखल नहीं दे रही है तो वहां अदालत को भी नहीं जाना चाहिए। सिंघवी ने आगे कहा कि एमीकस क्यूरी (अदालत के सलाहकार) अच्छे तो होते हैं लेकिन वे कानून के सलाहकार होते हैं। किसी सब्जेक्ट के एक्सपर्ट नहीं। ऐसे मामलों में डोमेन एक्सपर्ट्स (जैसे पशु, पर्यावरण या स्वास्थ्य विशेषज्ञ) को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने अरावली केस का उदाहरण दिया, जहां पहले बनी समिति में ज्यादातर अफसर थे एक्सपर्ट नहीं। इसी वजह से उस फैसले पर दोबारा विचार करना पड़ा। इस मामले पर अब अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी।
दिल्ली में सर्दी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड बारिश की वजह से बढ़ी ठिठुरन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली में बारिश के साथ ठंड ने इस सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली में सबसे कम न्यूनतम तापमान शुक्रवार को 4.6 डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली में 1 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री, 4 दिसंबर को 5.6 डिग्री और 5 दिसंबर को भी 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। लेकिन 2026 में अब तक का सबसे ठंडा दिन 8 जनवरी को साबित हुआ है।
दिल्ली एयरपोर्ट स्थित पालम वेधशाला में आज न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली नोएडा, गाजियाबाद में सुबह के वक्त कई एरिया में हल्की बारिश बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई है.दिल्ली में अक्षरधाम, नोएडा फिल्म सिटी, महामाया फ्लाईओवर जैसे इलाके शामिल है।
कपसाड़ कांड: सपा विधायक को गांव जाने से रोका
दलित महिला की हत्या और नाबालिग बेटी के अपहरण पर योगी सरकार पर तीखा प्रहार, धरने पर बैठे विधायक, छावनी बना क्षेत्र
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ। मेरठ के सरधना थाना सरधना क्षेत्र के गांव कपसाड़ में दलित महिला की हत्या और नाबालिग बेटी के अपहरण के मामले को लेकर हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। इसी बीच सरधना विधायक अतुल प्रधान जब पीडि़त परिवार से मिलने गांव पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें गांव के बाहर ही रोक दिया। सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर पुलिस ने आगे बढऩे नहीं दिया, जिससे मौके पर हंगामा हो गया।
विधायक को रोके जाने के दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने अतिरिक्त बल बुला लिया। माहौल गर्माने के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया। पुलिस कार्रवाई से नाराज विधायक अतुल प्रधान मौके पर ही धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। विधायक ने आरोप लगाया कि पीड़ित परिवार से मिलने से रोका जाना गलत है और यह सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी और अपहृत नाबालिग की बरामदगी नहीं होती, वह पीछे नहीं हटेंगे।
गांव के सभी रास्ते सील, बाहरी लोगों की एंट्री बंद
इधर हालात बिगडऩे की आशंका को देखते हुए पुलिस ने गांव कपसाड़ के चारों ओर से रास्ते सील कर दिए हैं। गांव में भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई है। किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वरिष्ठ अधिकारी लगातार मौके पर डटे हुए हैं।
मांगों पर अड़े परिजन
पीडि़त परिजन अब भी आरोपियों की गिरफ्तारी और अपहृत नाबालिग बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग पर अड़े हुए हैं। परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार करने से साफ इंकार कर दिया है। पुलिस और प्रशासन लगातार वार्ता कर स्थिति संभालने की कोशिश में जुटे हैं।
आरोपियों पर हो बुलडोजर की कार्रवाई : योगेश वर्मा
समाजवादी पार्टी के नेता योगेश वर्मा ने इस घटना को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत दर्दनाक घटना है. सरकार को सोचना पड़ेगा. इस घटना को लेकर पूरा दलित समाज परेशान हैं कि इनको सबक सिखाना पड़ेगा और सरकार को एक्शन लेना होगा। जिस तरह मां की दर्दनाक हत्या की और बेटी को उठाकर ले गए..ये जंगल राज है। इनको रोकना पड़ेगा. अब तक तो प्रशासन को बुलडोजऱ लेकर भेज देना चाहिए. वैसे तो छोटी सी बात पर बुलडोजऱ भेजते हैं और दलित समाज पर जब अत्याचार होता है तब इनका बुलडोजर नहीं निकल पाता। उन्होंने का कि मैं अपने समाज से कहना चाहता हूं कि हम सबको एक होना पड़ेगा।


