Salman Khan के घर में आया नन्हा मेहमान, पापा बने दबंग खान। फोटो शेयर कर दिखाई झलक।
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान ख़ान के घर से लगातार खुशियों भरी ख़बरें सुनने को मिल रही हैं। आख़िर, जहां बीते साल के आख़िर में भाईजान के 60th बर्थडे का ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान ख़ान के घर से लगातार खुशियों भरी ख़बरें सुनने को मिल रही हैं। आख़िर, जहां बीते साल के आख़िर में भाईजान के 60th बर्थडे का ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ। वहीं, अभी नए साल में दबंग ख़ान के भांजे अयान अग्निहोत्री ने भी ज़िंदगी की नई शुरुआत की और अपनी गर्लफ्रेंड टीना रिजवानी के साथ इंगेजमेंट कर ली।
तो अब, सलमान के घर में एक नन्हा मेहमान आया है। नए साल के आने के बाद ‘ख़ान फ़ैमिली’ में एक और मेम्बर की एंट्री हो गई है। नए सदस्य के आने से अब 60 साल के कुंवारे सलमान भी पापा बन गए हैं। इस न्यूज़ के आने के बाद मायानगरी में जोरों शोरों से हलचल मच गई है। आख़िर, हर कोई इस हैरानी में जो है कि, बिन शादी के और इस उम्र में सलमान पापा कैसे बन गए हैं..?
दरअसल, इस बात की जानकारी तब लगी, जब खुद सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों के जरिये सलमान ने अपने घर में आये नन्हें मेहमान की झलक दिखाई है। फोटोज में देखा जा सकता है कि, सलमान अपने डौले-शौले फ्लॉन्ट कर रहे हैं..व्हाइट सैंडो और ब्लैक शॉर्ट्स और ब्लैक शूज पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने गले में एक चेन भी डाली हुई है। साथ ही, माथे पर एक पट्टा भी बांधा है। इस लुक में वो काफी रफ एंड टफ लग रहे हैं।
तो, तस्वीरों में उनके साथ एक नन्हा सा डॉग भी देखने को मिला है। सलमान अपने इस डॉग के साथ पोज देते हुए देखे जा सकते हैं। उनका और डॉग का बॉन्ड नजर आ रहा है। इस पोस्ट के साथ सलमान ने कैप्शन को दो शब्द देते हुए लिखा- मेरा सुख। एक्टर ने जैसे ही ये पोस्ट साझा किया, तो इस पर फैन्स के लाइक्स और कमेंट्स की बरसात भी होने लगी। लोगों ने भर-भरकर उनके इस प्यारे से पोस्ट पर प्यार उड़ेला है। तो, कई ने ये भी लिखा है कि, सलमान भले ही बच्चे के पापा ना बने हों..लेकिन अब वो एक डॉग फादर जरूर हो गए हैं।
बात, सलमान खान की करें तो, ये बात किसी से छिपी हुई नहीं है कि, उन्होंने शादी नहीं की है। यही वजह है कि, 60 बरस के हो चुके ‘दबंग खान’ के घर बसने का सवाल आज भी उनके फैन्स के मन में है। आये दिन, ये सवाल मायानगरी में उठता ही रहता है कि, वो कब शादी करेंगे? हालांकि, अब जिस उम्र में ‘सुल्तान’ पहुंच चुके हैं..उसमें उनका दूल्हा बनना थोड़ा क्या? पूरा ही मुश्किल लगता है। यूं तो, प्यार में सलमान का दिल कई बार और कई अलग-अलग हसीनाओं के लिए धड़का, लेकिन उनका इश्क कभी मुकम्मल नहीं हो पाया। और, नतीजन सलमान आज तक कुंवारे ही हैं। बी टाउन के ‘मोस्ट एलिजिबल बैचलर’ का टैग उन्हीं के नाम है।
बात, उनके वर्कफ़्रंट की करें तो, सलमान खान की अगली बड़ी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर उन्हीं के 60वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज हो चुका है। एक्टर देशभक्ति से भरपूर फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगे। यह फिल्म लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच 2020 में हुए संघर्ष पर बनी है। फिल्म का निर्देशन अपूर्वा लखिया कर रहे हैं और इसमें चित्रांगदा सिंह भी लीड रोल में नजर आएंगी। कहानी इतिहास में भारत के सबसे भीषण जंग में से एक को दिखाती है। फिल्म में कई टैलेंटेड कलाकार हैं और यह 17 अप्रैल 2026 में रिलीज होगी।
खबरों के मुताबिक, इस फिल्म के लिए, सलमान खान 110 करोड़ रुपए की भारी-भरकम फीस चार्ज कर रहे हैं। हालांकि ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए भाईजान जो फीस ले रहे हैं वो उनकी पिछली फिल्म से कम है। सलमान खान ने इससे पहले ‘सिकंदर’ के लिए 120 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। इसके अलावा, वो ‘किक 2’, ‘टाइगर वर्सेज पठान’, ‘द बुल’ और ‘पवन पुत्र भाईजान’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा हो सकते हैं, हालांकि इनमें से कई की आधिकारिक घोषणा या रिलीज़ डेट तय नहीं है।



