कन्हैयालाल के परिवार के साथ भाजपा ने किया धोखा : गहलोत

- अमित शाह के राजस्थान दौरे पर पूर्व सीएम का निशाना
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राजस्थान दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनावों के दौरान कन्हैयालाल के परिवार को मुआवजे को लेकर भाजपा नेताओं पर झूठ फैलाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल के परिवार ने खुद स्पष्ट किया है कि उन्हें कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 50 लाख रुपये का मुआवजा और दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी गई थी, जो भाजपा नेताओं के दावों के विपरीत है।
इसके साथ ही गहलोत ने इस मुद्दे पर राजस्थान की जनता को गुमराह करने के लिए भाजपा से माफी की मांग की। उन्होंने गृह मंत्री से पूछा कि इस हत्याकांड की एनआईए के द्वारा होने के बावजूद परिवार को अब तक न्याय क्यों नहीं मिला। गहलोत ने कहा कि शाह को अपनी राजनीतिक चुप्पी तोडऩी चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि कन्हैयालाल के परिवार को न्याय कब मिलेगा।



