फिरोजाबाद हाईवे पर भीषण हादसा, टक्कर के बाद आग का गोला बनी बाइक, दो लोग जिंदा जले

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। सिरसागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद बाइक में भीषण आग लग गई। इस हादसे में बाइक सवार कानपुर के दो होनहार युवकों की मौके पर ही जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
ऑफिस खुलवाने आगरा जा रहे थे दोस्त
मृतकों की पहचान कानपुर के वैभव अवस्थी (मैनेजर) और सिद्धार्थ (टीम लीडर) के रूप में हुई है। दोनों एक ही ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में कार्यरत थे।
परिजनों ने बताया कि वैभव अक्सर बस या ट्रेन से यात्रा करता था, लेकिन सोमवार को पहली बार दोनों दोस्तों ने बाइक से आगरा जाकर नया ऑफिस खुलवाने का निर्णय लिया। सोमवार रात 8:30 बजे वैभव की अपने पिता से बात हुई थी, तब उन्होंने इटावा पहुंचने की जानकारी दी थी। उसके कुछ ही देर बाद सिरसागंज के पास यह हादसा हो गया।
आग का गोला बनी बाइक
हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगते ही बाइक की पेट्रोल टंकी फट गई और उसमें आग लग गई। दोनों युवकों को बाइक से दूर हटने का मौका तक नहीं मिला और वे आग की लपटों में घिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब तक आग बुझाई, तब तक दोनों युवक पूरी तरह झुलस चुके थे।
परिवारों में पसरा मातम
इनके पिता सेना से सेवानिवृत्त हैं और बड़ा भाई गुवाहाटी से पीएचडी कर रहा है। वैभव का अंतिम संस्कार मंगलवार को कर दिया गया। सिद्धार्थ की बहन लखनऊ में वकालत की छात्रा है। उनकी मां माउंट आबू में थीं, जिनके लौटने के बाद बुधवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। इनके एक अन्य दोस्त अभय अवस्थी को भी साथ जाना था, लेकिन बहन के घर ‘खिचड़ी’ देने जाने के कारण वह एनवक्त पर रुक गया, जिससे उसकी जान बच गई।

Related Articles

Back to top button