क्या कर्नाटक में सीएम बदलेगी कांग्रेस? डीके शिवकुमार की पोस्ट से सियासी अटकलें तेज

नई दिल्ली। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मंगलवार, 13 जनवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के अगले ही दिन डिप्टी सीएम ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।
डीके शिवकुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आज बुधवार 14 जनवरी की सुबह एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में डिप्टी सीएम ने लिखा, ‘प्रयास विफल हो जाए तो भी प्रार्थना विफल नहीं होती।’
डीके शिवकुमार के पोस्ट ने बढ़ाई अटकलें
डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के पोस्ट ने कर्नाटक की राजनीति में हलचल तेज कर दी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीके शिवकुमार कई बार कांग्रेस की आलाकमान से मिलकर कर्नाटक की सत्ता पाने की अर्जी लगा चुके हैं। लेकिन इसके साथ ही वे सीएम सिद्दरमैया के साथ नाश्ते की टेबल पर भी आए हैं।
डीके शिवकुमार कई बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को बता चुके हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार के 2.5 साल पूरे हो गए हैं और अब उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का समय आ गया है। लेकिन अभी तक इस बारे में किसी भी नेता ने कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
राहुल गांधी का कर्नाटक दौरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार, 13 जनवरी को कर्नाटक दौरे पर गए थे। इस दौरान राहुल गांधी ने डीके शिवकुमार के साथ ही मुख्यमंत्री सिद्दरमैया से भी मुलाकात की।
कर्नाटक में मुख्यमंत्री की कुर्सी की खींचतान के बीच राहुल गांधी ने यह कर्नाटक दौरा किया है। कांग्रेस नेता ने पहले सीएम और डिप्टी सीएम से अलग-अलग मुलाकात कीं और फिर बाद में दोनों को एक टेबल पर लाकर भी बातचीत की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी ने सीएम सिद्दरमैया से कर्नाटक के अगले बजट सत्र को लेकर बात की। वहीं सिद्दरमैया ने इस बात का खंडन किया कि राहुल गांधी से किसी भी राजनीतिक विषय पर चर्चा नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button