जहरीले पानी से हुई मौतों की जिम्मेदार है भाजपा: राहुल गांधी
पीडि़तों से मिले कांंग्रस सांसद , बोले- न्याय के लिए लड़ेंगे

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने इंदौर के बॉम्बे अस्पताल का भी दौरा किया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
इंदौर। इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भागीरथपुरा में प्रभावित परिवारों और अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की। इस दौरे का उद्देश्य जमीनी हकीकत को समझना और पीडि़तों के प्रति एकजुटता प्रकट करना था, जबकि कांग्रेस ने इस संकट के लिए लंबे समय से सत्ता में रही भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने इंदौर के बॉम्बे अस्पताल का भी दौरा किया और दूषित पानी से पीडि़त मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की, जिनका वहां इलाज चल रहा है। कांग्रेस नेता का यह दौरा प्रभावित परिवारों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने और जमीनी हालात को समझने के उद्देश्य से किया गया है। गांधी ने दूषित पानी की घटना से प्रभावित परिवारों से मिलने के लिए भागीरथपुरा इलाके का भी दौरा किया। कांग्रेस ने एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी इंदौर पहुंच गए हैं। यहां वे दूषित पानी से बीमार हुए लोगों और भागीरथपुरा इलाके के प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे।

क्या यही है सरकार का अर्बन मॉडल
भागीरथपुरा में पीडि़तों से मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार अबर्न मॉडल की बात करती है लेकिन पानी पीने से मौतें हो रही है। क्या सरकार का अबर्न मॉडल यही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सबसे पहले गीता बाई के परिवार से मुलाकात की। इसके बाद वे पैदल ही जीवनलाल के घर पहुंचे। वहां से वे सभी पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए संस्कार उद्यान में पहुंचे। रहवासियों ने राहुल गांधी को बताया कि अभी भी क्षेत्र में कई जगहों पर गंदा पानी आ रहा है। वे गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। जगह-जगह लोग राहुल गांधी को आवाज लगाकर उन्हें क्षेत्र की परेशानियां बताने की कोशिश करते रहे थे।
मोदी के नए भारत में लोगों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत में, जहां लोगों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं कराया जा सकता, वहां पूरे देश में सवाल उठने चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इस अवसर पर कांग्रेस इंदौर में स्वच्छ हवा और स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने के लिए न्याय और समाधान की मांग करेगी। इंदौर के भागीरथपुरा में पानी दूषित होने की घटना ने व्यापक निंदा को जन्म दिया है, क्योंकि इसमें कई लोगों की जान चली गई और कई परिवार प्रभावित हुए। इससे पहले, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता और सभी प्रभावित लोगों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की थी।
मध्य प्रदेश सरकार दर्द नहीं समझ सकती : जीतू पटवारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा, जिसने मध्य प्रदेश पर 20 वर्षों से अधिक समय तक शासन किया है, अपनों को खोने वालों का दर्द नहीं समझ सकती, तो राहुल गांधी समझेंगे। पटवारी ने कहा कि इंदौर में जहरीले पानी से 24-25 लोगों की मौत हो गई है। मध्य प्रदेश सरकार, मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल और हमारे मुख्यमंत्री – ये सभी आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में लगे हुए हैं। राज्य में 20 वर्षों से अधिक समय से भाजपा का शासन है, इंदौर शहर में लगभग 25 वर्षों से भाजपा के नेतृत्व वाली नगर निगम है और 30 वर्षों से अधिक समय से भाजपा सांसद इंदौर निर्वाचन क्षेत्र से शासन कर रही है। लेकिन शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में विफल रहने के बावजूद यहां लोगों की जान गई। अगर ये लोग (भाजपा) उस दर्द को नहीं समझ सकते, तो राहुल गांधी समझेंगे।
जयराम रमेश ने पीएम पर किया कटाक्ष, कहा-
विश्वगुरु की आत्मप्रशंसापूर्ण कूटनीति को एक और झटका
अमेरिका-पाक के संयुक्त सैन्य अभ्यास पर भडक़ी कांग्रेस
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को अमेरिकी और पाकिस्तानी सेनाओं के संयुक्त सैन्य अभ्यास किए जाने के बाद केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इस अभ्यास ने भारत की विदेश नीति की विफलता को उजागर किया है। पाकिस्तान और अमेरिकी सेनाओं ने इंस्पायर्ड गैम्बिट-2026 नामक संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया था।
रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,स्वयं को विश्वगुरु कहने वाले भारत की आत्मप्रशंसापूर्ण कूटनीति को एक और झटका देते हुए अमेरिकी केंद्रीय कमान ने अभी-अभी एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि अमेरिकी और पाकिस्तानी सेना के सैनिकों ने इंस्पायर्ड गैम्बिट नामक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास पूरा कर लिया है। कांग्रेस सांसद ने अपनी पोस्ट में लिखा, जून 2025 में तत्कालीन अमेरिकी केंद्रीय कमान प्रमुख जनरल माइकल कुनिला ने आतंकवाद विरोधी अभियानों में पाकिस्तान को एक असाधारण सहयोगी बताया था।
राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के लिए अपनी गहरी प्रशंसा बार-बार जताई, जिनकी भडक़ाऊ और सांप्रदायिक रूप से उत्तेजक टिप्पणियों ने 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में पाकिस्तान की ओर से रचित आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि तैयार की थी। कल ही, राष्ट्रपति ट्रंप ने दोहराया कि उन्होंने 10 मई, 2025 को ऑपरेशन सिंदूर को रुकवाने के लिए हस्तक्षेप किया था
नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़
बीजापुर में, दो नक्सली मारे गए
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बीजापुर। बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में एक बड़ी मुठभेड़ चल रही। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने व मौके से स्वचालित हथियार बरामद होने की खबर है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के नेशनल पार्क के घने जंगलों में आज सुबह से सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है। इस इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन शुरु किया था। सुरक्षाबलो की संयुक्त टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसी बीच जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है। वहीं, मौके से दो एके 47 रायफल के बरामद होने की खबर है। वहीं, दूसरी ओर बताया जा रहा है कि जिस इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है, उस इलाके में कुछ बड़े नक्सली लीडरों की मौजूदगी की सूचना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी का चीफ दिलिप बेडज़ा मारा गया है। दिलिप बेडज़ा के साथ एक अन्य नक्सली का शव बरामद हुआ है। मुठभेड़ स्थल पर नक्सलियों का बड़ा चेहरा पापाराव की मौजूदगी की भी खबर है। पूरे इलाको को सुरक्षाबलों ने घेर रहा है, ऑपरेशन अभी जारी है और रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।
बंगाल में सडक़ , सदन से लेकर कोर्ट तक सियासी बवाल
टीएमसी केबाद अब भाजपा कोर्ट की चौखट पर, सीएम ममता केखिलाफ मानहानि का केस
कोयला घोटाले में नाम घसीटे जाने पर भडक़ेबीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकता। पश्चिम बंगाल 2026 के विधानसभा चुनावों की ओर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है। वहां सडक़ , सदन से लेकर कोर्ट तक सियासी बवाल व सवाल होने लगे हैं। कभी आईपैक केमामले में टीएमसी ने बवंडर मचाया अब भाजपा कोयला घोटाले को लेकर कोर्ट की चौखट पर चली गई है।
यह कानूनी टकराव एक हफ्ते के भारी तनाव के बाद हुआ है, जिसमें पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म आईपैक के ऑफिस पर ईडी की रेड भी शामिल है, जिसका मुख्यमंत्री ने कड़ा विरोध किया था। पश्चिम बंगाल में राजनीतिक और कानूनी लड़ाई में एक बड़े मोड़ के तहत,भाजपा नेता सुवेंदु ने दिवानी न्यायाधीश, सीनियर डिवीजन की अदालत में मुकदमा दायर किया।
सीएम पर किया 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा
विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आधिकारिक तौर पर 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। यह मुकदमा 16 जनवरी, 2026 को कोलकाता की अलीपुर कोर्ट में दायर किया गया है। यह कानूनी कार्रवाई ममता बनर्जी द्वारा 8 और 9 जनवरी, 2026 को दिए गए सार्वजनिक बयानों के कारण हुई है। इन भाषणों के दौरान, मुख्यमंत्री ने कथित तौर पर सुवेंदु अधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक अवैध कोयला तस्करी रैकेट से जोड़ा था।
ममता बनर्जी ने नहीं दिया था नोटिस का जवाब
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अधिकारी ने कहा कि बनर्जी को भेजे गए मानहानि नोटिस का जवाब न मिलने के बाद उन्होंने यहां अलीपुर में दिवानी न्यायाधीश, सीनियर डिवीजन की अदालत में मुकदमा दायर किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ममता बनर्जी, मैं अपने वचनों का सम्मान करता हूं जबकि आप मुद्दों और लोगों को भ्रमित करती हैं। कथित कोयला घोटाले में मेरी संलिप्तता को लेकर आपके घृणित और मनगढ़ंत आरोपों के संबंध में भेजे गए मानहानि नोटिस पर आपकी भ्रामक चुप्पी आपको इस स्थिति से उबरने में मदद नहीं करेगी।’’ अधिकारी ने उनके द्वारा दायर वाद के पंजीकरण की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, मैंने आपकी धोखेबाज़ साज़िश को लेकर आपको अदालत तक घसीटने का अपना वादा निभाया और आज आपके खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया।
कोहरे का कहर : नेशनल हाईवे-9 पर टकराई 18 गाडिय़ां, 10 लोग घायल
पूवाचल एक्सप्रेस वे से लेकर बंठिंडा तक धुंध बनी जान लेवा, कई की मौत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। घना कोहरा अब जानलेवा बनता जा रहा है। पंजाब में पांच जबकि यूपी में तीन लोगों की मौत इसकी वजह से हो गई। इसके अलावा जगह-जगह गाडिय़ां आपस में टकरा रहीं हंै। जिससे कई लोग घायल हो गए।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शनिवार सुबह घने कोहरे का कहर देखने को मिला। जब जीरो विजिबिलिटी के चलते नेशनल हाईवे 9 पर एक के बाद एक 18 गाडिय़ां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में दस से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में कोहराम मच गया। आनन फ़ानन में सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हादसा अमरोहा के डिडौली कोतवाली इलाके में हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस की गाडय़िां मौके पर पहुंची. पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज किया जा है. इस हादसे में दस से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं।
पंजाब के बठिंडा में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में पांच लोगों की मौत
बठिंडा जिले में शनिवार को एक भीषण सडक़ हादसे में गुजरात पुलिस की महिला पुलिस कर्मी अमिता सहित पांच युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब सभी एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर बठिंडा से गुजरात की ओर जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात पुलिस में तैनात महिला पुलिस कर्मी अमिता अपने चार दोस्तों- अंकुश, भरत, चेतन और सतीश के साथ फॉर्च्यूनर गाड़ी में यात्रा कर रही थीं। जैसे ही वाहन गांव गुरथड़ी के समीप मैन हाईवे पर पहुंचा, गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और पांचों की मौके पर ही मौत हो गई।
सुल्तानपुर में ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, तीन मजदूरों की जान गई
यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर देर रात करीब एक बजे हुए एक सडक़ हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना किमी 153.500 के पास घने कोहरे के कारण हुई। सभी मजदूर रायबरेली से आजमगढ़ जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, पिकअप चालक वीरू रायबरेली से 14 मजदूरों को लेकर आजमगढ़ जा रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात ट्रक ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक चालक गाजीपुर की ओर फरार हो गया और पिकअप गाड़ी से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में अजय कुमार (30, निवासी गंभीरपुर, रायबरेली) और एक किसन पाल (30) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिन्हें दोस्तपुर सीएचसी मृत अवस्था में लाया गया। रजोली (35, निवासी गंभीरपुर, रायबरेली) ने अंबेडकर नगर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।



