पंजाबी पगड़ी में नजर आए प्रधानमंत्री, आज एनसीसी की रैली में शरीक हुए

PM seen in Punjabi turban, attended NCC rally today

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में चल रही एनसीसी की रैली में शरीक हुए। इस दौरान उनका अंदाज चर्चा में रहा। मोदी पंजाबी पगड़ी और काले चश्मे में नजर आए और सैल्यूट किया। एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

मोदी ने कैडेट्स से कहा कि उन्हों गर्व है कि वे भी कभी एनसीसी के एक्टिव मेंबर थे। हमारी सरकार एनसीसी को मजबूत करने के लिए कई कदम उठा रही है। इस रैली में हम देख रहे हैं कि बड़ी तादाद में गर्ल कैडेट्स भी हिस्सा ले रही हैं। यही वह बदलाव है, जिसका भारत आज साक्षी बन रहा है।

रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने 1000 एनसीसी कैडेट्स के मार्च पास्ट की सलामी ली। 1953 से हर साल होने वाली इस रैली को गणतंत्र दिवस के बाद आयोजित किया जाता है।

Related Articles

Back to top button