अखिलेश को टक्कर देंगी पर अपर्णा ? बोलीं- भैया के खिलाफ भी चुनाव लड़ूंगी
Will give competition to Akhilesh but Aparna? Said- I will contest elections against brother too
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव यूपी विधानसभा चुनाव में अपने जेठ अखिलेश यादव के खिलाफ मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। बता दें कि सोमवार को अखिलेश नामांकन पत्र दाखिल करेंगे, वहीं इस सीट के लिए भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे है बीजेपी अपर्णा यादव को इस सीट से टिकट देकर मैदान में उतार सकती है।
इसी बीच शनिवार को एक निजी टीवी न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में अपर्णा ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वह करहल सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। अपर्णा यादव ने कहा है कि यदि पार्टी कहेगी तो मैं करहल सीट से भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा, ‘लखनऊ कैंट में लोगों की सेवा कर रही हूं। अगर पार्टी कहेगी तो अखिलेश भैया के खिलाफ भी चुनाव लड़ूंगी। पार्टी तय करेगी कि मुझे क्या करना है।’ अगर बीजेपी अखिलेश यादव के खिलाफ अपर्णा यादव करहल सीट से चुनाव लड़ती हैं तो यहां का मुकाबला बड़ा रोचक हो जाएगा।