पीएम मोदी कल यूपी में चुनाव प्रचार का करेंगे शंखनाद, वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित
PM Modi will conch shell for UP election campaign tomorrow, will address virtual rally
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। सभी दल चुनाव प्रचार में जुट गए है। इस बीच सोमवार से भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे। पीएम मोदी 31 जनवरी को वर्चुअल रैली करेंगे। इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने सारा इंतजाम कर लिया है। इसके तहत कुल सौ स्थानों पर लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुन सकेंगे।
प्रदेश में दस फरवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान से पहले पहले प्रधानमंत्री मोदी 31 जनवरी को एक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की रैली प्रदेश के पांच जिलों बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और गौतमबुद्ध नगर को कवर करेगी। इसमें 21 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इस रैली का आयोजन इस तरह किया जाएगा कि एक सौ स्थानों पर लोग प्रधानमंत्री का भाषण सुन सकेंगे। हर स्थान पर पांच सौ लोग जुटेंगे। इस तरह रैली के दौरान 50 हजार लोगों की प्रत्यक्ष उपस्थिति होगी। रैली के लिए एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे और प्रचार वाहनों को भेजा जाएगा, ताकि लोग प्रधानमंत्री का भाषण सुन सकें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दोपहर 1:30 बजे से जन चौपाल के माध्यम से मतदाताओं को संबोधित करेंगे।