राहुल गांधी ने कहा- आज युवा सिर्फ एक चीज मांग रहा है और वो है रोजगार
Rahul Gandhi said- Today youth is asking for only one thing and that is employment
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रखी। राहुल गांधी कहा कि यूपीए सरकार के दौरान 27 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला, जबकि एनडीए की सरकार में 23 करोड़ लोगों को गरीब किया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में दो हिंदुस्तान बसते हैं, एक अमीरों की और एक गरीबों की। अब इसमें खाई बढ़ती जा रही है।
रोजगार ढूंढने के लिए यूपी, बिहार में रेलवे की नौकरी के लिए युवाओं ने क्या किया। उसके बारे में किसी ने जिक्र नहीं किया। देश के युवाओं के पास रोजगार नहीं है। राष्ट्रपति के अभिभाषण में बेरोजगारी का जिक्र नहीं है। आज युवा सिर्फ एक चीज मांग रहा है और वो है रोजगार।
तीन करोड़ युवा हुए बेरोजगार
राहुल गांधी ने कहा कि आप रोजगार देने की बात करते हैं लेकिन पिछले साल तीन करोड़ युवा बेरोजगार हुए हैं। देश में 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी हुई। साथ ही कहा कि आपने मेक इन इंडिया की बात कही लेकिन छोटे रोजगार बंद हो रहे हैं। सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर रही है। आप ने अपने भाषण में रोजगार को लेकर कुछ नहीं कहा।