डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार भी डबल : जयंत चौधरी

  • हाथरस में मंच का माहौल देख संक्षिप्त भाषण देखकर लौटे जयंत

लखनऊ। रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने हाथरस की सादाबाद विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी एवं राष्टï्रीय लोक दल गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्ïडू के समर्थन में जनसभा की। गांव मई में आयोजित जनसभा में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने भाषण की शुरूआत राम राम से की। सभा के दौरान मंच पर अप्रत्याशित भीड़ हो गई। इसके चलते जयंत चौधरी संक्षिप्त भाषण देकर लौट गए। रालोद अध्यक्ष ने ऐसा इसलिए किया कि अलीगढ़ में इगलास में अधिक भीड़ होने से मंच टूट गया था। जयंत ने कहा रालोद मुखिया ने सादाबाद के गांव मई की सभा में कहा कि पांच साल में आपने देखा कि हर छोटे बड़े दफ्तर में क्या हाल हुआ। डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टïाचार डबल हो गया। पास में बूलगढ़ी है।

सोचिए इस घटना से परिवार पर क्या बीती होगी। गरीब परिवार की बेटी की हत्या कर दी गई। अंतिम दर्शन भी परिवार वाले नहीं कर पाए। योगी जी सरकार को बदनाम करने के लिए अंतरराष्टï्रीय साजिश बता रहे थे। इनकी सोच क्या थी? सही बात कहने पर लाठी चलाई गईं तब यहां के प्रत्याशी गुड्ïडू चौधरी ने ही मेरा बचाव किया। दो साल कोरोना में खराब हुए हैं। इससे पहले राष्टï्रीय लोक दल के राष्टï्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के मोहनलाल फार्म हाउस पर भी आयोजित सभा को संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button