भाजपा ही कर सकती है पगड़ी की रक्षा : राजनाथ
- अकाली-कांग्रेस नहीं कर सकते राज्य का विकास
नई दिल्ली। लखनऊ से सांसद व देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि उनके सिर पर बांधी पगड़ी पंजाब की आन, बान व शान है। भाजपा सरकार कभी भी इस पगड़ी को कोई आंच नहीं आने देगी और इसकी रक्षा भाजपा सरकार ही कर सकती है। वे पंजाब के मुक्तसर विधानसभा हलके से भाजपा के उम्मीदवार गोरा पठेला के लिए वोट की अपील कर रहे थे। इस दौरान उनका स्वागत पगड़ी बांध कर किया गया। राजनाथ सिंह ने कहा कि पंजाब में भाजपा की सरकार बनने पर एक साल में नशे का खात्मा कर दिया जाएगा। अकाली व कांग्रेस ने पंजाब में बार-बार राज किया परंतु यह सरकारें लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने में असफल रही है, जिस कारण पंजाब की हालत यह हो गई है। उन्होंने कहा, पंजाब के सिर करोड़ों का कर्ज चढ़ गया है।
शिक्षा व रोजगार की कमी के कारण नौजवान करोड़ों खर्च करके विदेशों की ओर भाग रहे है। भाजपा सरकार आने पर पंजाब का इतना विकास किया जाएगा कि कोई भी नौजवान मजबूरी में विदेशों की ओर मुंह नहीं करेगा। उन्होंने करतारपुर कॉरीडोर खोले जाने पर कहा कि कांग्रेस ने देश के बंटवारे समय थोड़ी समझदारी बरती जाती तो आज करतारपुर साहिब भारत में ही होना था। उन्होंने अपने भाषण में गुरू तेग बहादुर के बलिदान व महाराजा रणजीत सिंह का उल्लेख करते धार्मिक व आजादी संग्राम के शहीदों को याद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा मेनिफेस्टों में जो वादा करती है। वह पूरा करती है, परंतु कांग्रेस व अकाली दल कहते कुछ है और करते कुछ है।