इटावा में राज्यपाल बोलीं- जेल से बाहर आने के बाद मन में दुर्भावना न रखें
इटावा। इटावा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज सुबह जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जेल में रह रहे बंदी जब छूटे तो जेल से बाहर आकर किसी के प्रति मन में दुर्भावना न रखें। अच्छा जीवन व्यतीत करें और अपने परिवार की प्रगति के बारे में सोचें। उन्होंने बंदियों व महिला बंदियों के बच्चों को फल व पढ़ाई का सामान वितरित किया। इस अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया, भरथना विधायक सावित्री कठेरिया, जिलाधिकारी श्रुति सिंह, एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। आधा घंटा रुकने के बाद राज्यपाल पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर से मैनपुरी जनपद के लिए प्रस्थान कर गई। राज्यपाल आज ही मैनपुरी का दौरा करेगी, वहां के बाद वे लखनऊ रवाना हो जाएगी। गौरतलब है कि राज्यपाल ने तीन दिवसीय इटावा प्रवास के तहत सफारी पार्क भी पहुंची। यहां ई-कार से ईको पर्यटन केंद्र का भ्रमण किया और वन्य जीवों की प्रदर्शनी की सराहना की। इसके अलावा लायन सफारी में शेरों को भी देखा और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। राज्यपाल के आगमन को लेकर यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे और प्रशासनिक अफसरों का अमला डेरा जमाए रहा।