जरूरत पड़ी तो सपा का देंगे साथ : संजय सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग के बीच आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। संजय सिंह ने कहा है कि यूपी में भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाने के लिए जरूरत पड़ने पर हम समाजवादी पार्टी के साथ जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार बन रही है। उत्तराखंड और गोवा में भी चुनाव में सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। वहीं, यूपी चुनाव में नतीजों के बाद अगर भाजपा को रोकने के लिए सपा के साथ जाने की जरूरत पड़ती है, तो हम उसके लिए तैयार हैं। बता दें कि यूपी चुनाव के छह चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं। अब आखिरी चरण के तहत 7 मार्च को मतदान होने हैं। इससे पहले संजय सिंह का ये बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन सकता है। इसके अलावा संजय सिंह ने कहा कि आप की राजनीति लोगों तक पहुंच रही है।

लोग विकास के नाम पर वोट दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने घोषणापत्र के नकल करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारी यह बड़ी उपलब्धि है कि दूसरे दल हमारे घोषणापत्र को कॉपी कर रहे हैं। चाहे बात 300 यूनिट बिजली फ्री देने की हो, या अन्य घोषणाएं। उन्होंने दावा पंजाब में आप की सरकार बनने का दावा किया। वहीं उत्तराखंड और गोवा में भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ खुद को बाबा बुलडोजर कहकर खुश हैं, तो इस स्थिति में रोजगार कहां से आएगा। इससे उत्तर प्रदेश को कोई फायदा नहीं होने वाला। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 6 फेज की वोटिंग हो चुकी है। वहीं सातवें चरण में वाराणसी, आजमगढ़, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, मऊ और सोनभद्र में वोटिंग जारी है।

Related Articles

Back to top button