यूपी में सातवें चरण में दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी, देखिए कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान
Voting for the seventh phase continues in UP, see where the percentage of voting took place
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का जारी है। इस चरण में पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साथ-साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में भी मतदान हो रहा है।योगी सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा इस चरण में दांव पर है। इनमें अनिल राजभर, नीलकंठ तिवारी और रवींद्र जायसवाल शामिल हैं। बीजेपी से सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान इस बार घोसी सीट से दमखम दिखा रहे हैं।
यूपी में सातवें चरण में दोपहर 3 बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान हुआ।
चंदौली-50.79%
जौनपुर-47.18%
वाराणसी-43.67%
मऊ-46%
आजमगढ़- 42.28%
भदोई-47.49%
सोनभद्र-49.84%
गाजीपुर-46.28%
मिर्जापुर-44.66%