लोगों के जीवन में आया बदलाव, फिर बनेगी भाजपा गठबंधन की सरकार: अनुप्रिया
अंतिम चरण के मतदान में हिस्सा लेने के बाद अपना दल एस की अध्यक्ष ने किया दावा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के लिए अंतिम चरण के मतदान में हिस्सा लेने मिर्जापुर पहुंची अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने एक बार फिर से यूपी में भारी बहुमत के साथ एनडीए गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है। अनुप्रिया पटेल ने स्वामी प्रसाद मौर्या से लेकर जयंत चौधरी के सपा के साथ होने पर उनके प्रभाव को नकारते हुए कहा कि इससे भाजपा और उसके सहयोगी दलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि जो लोग एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनने से चूक गए उनको 10 मार्च को भाजपा और सहयोगी दलों की सरकार बनने के बाद पछताना पड़ेगा।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या के सपा के साथ चले जाने पर कहा कि इससे भाजपा और उसके सहयोगी दलों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यूपी में जातीय समीकरणों को साधा जाता है क्योंकि जाति आधारित हमारी सामाजिक संरचना है। जाति समीकरणें को हर नेता व दल साधता है। किसी नेता के चुनाव के ठीक पहले आना या जाना से खास प्रभाव नहीं पड़ता है। राजनीति में चुनाव के पहले आया राम गया राम लगा रहता है अगर पिछले इतिहास को उठाकर देख लें तो किसी नेता के दूसरी पार्टी में चले जाने को मतदाता इश्यू बेस नहीं समझते। लोगों के जीवन में बदलाव आया इसलिए एक बार फिर यहां भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी।