EVM पर वायरल ऑडियो को लेकर अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार

Akhilesh Yadav appeals to the President and the Supreme Court regarding the viral audio on EVM

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं लेकिन ईवीएम को लेकर विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें ईवीएम बदलने का दावा किया जा रहा है। इसी वायरल ऑडियो को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर ईवीएम पर सवाल खड़ा किया हैं।

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि EVM बदले जाने को लेकर एक चुनाव अधिकारी की किसी से बात की जो ऑडियो रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर चल रही है, मा. उच्चतम न्यायालय और राष्ट्रपति महोदय उसका संज्ञान लें व सरकार संबंधित व्यक्ति को तुरंत संपूर्ण सुरक्षा दे। किसी एक व्यक्ति का जीवन हमारे लिए सरकार बनाने से ज़्यादा अहम है।

बहरहाल चुनावी नतीजों के दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ईवीएम मशीन में धांधली को लेकर कई आरोप लगाए थे। वहीं अब उन्होंने एक कथित ईवीएम बदले जाने की चुनाव अधिकारी की ऑडियो रिकॉर्डिंग को लेकर ट्वीट किया है।

Related Articles

Back to top button