साहब! मेरा घर अवैध है, बुलडोजर चलवा दें

रामपुर के एक शख्स की योगी सरकार से गुहार

एसडीएम को पत्र लिखकर की अपील लोगों ने किया विरोध
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रामपुर। योगी सरकार के बुलडोजर का खौफ ऐसा है कि रामपुर के एक शख्स ने खुद ही एसडीएम से अपने अवैध रूप से निर्मित घर को ढहाए जाने की गुहार लगाई है। एसडीएम अशोक चौधरी को एक पत्र लिखकर एहसान मियां नाम के शख्स ने अपने घर को गिराने की अपील की है। उसका कहना है कि उसके घर का कुछ हिस्सा एक सूखे तालाब और कब्रिस्तान की जमीन पर बना है जो कि सरकारी जमीन है, लिहाजा इसे गिरा दिया जाए।
एसडीएम अशोक चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में एहसान मियां की बात सही साबित हुई है। उन्होंने बताया कि शाहाबाद तहसील क्षेत्र के मित्रपुर एहरोला गांव में कई ऐसे मकान हैं जो कि सूखे तालाब और कब्रिस्तान की जमीन पर बनवाए गए हैं। लिहाजा आगे जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।
उधर एहसान मियां ने बताया कि उसका परिवार इस घर में करीब दो पीढिय़ों से रह रहा है। हाल में उसे पता चला कि उसका घर वक्फ बोर्ड और सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना हुआ है इसलिए मैंने इसे गिराने के लिए आवेदन किया है। अब यह मामला सामने आ गया है कि कई घर अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बने है। इस खुलास के बाद एहसान मियां को अब जान का खतरा भी सताने लगा है क्योंकि उसकी एप्लीकेशन की वजह से कई घरों पर कार्रवाई होने की पूरी संभावना है।
एहसान की इस अर्जी की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने उसका विरोध शुरू कर दिया है। आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि अगर एहसान का मकान टूटता है तो उनके घर भी कार्रवाई के दायरे में आ जाएंगे।

Related Articles

Back to top button