छह माह में अधूरे पुल बनाए जाएं : जितिन प्रसाद

लखनऊ। बरेली में पांच माह पहले पिलर धंसने के कारण टूटे कोलाघाट पुल की जांच व निर्माण में हो रही हीलाहवाली पर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद सख्त हो गए। उन्होंने कई पुलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को छह माह में जांच के साथ-साथ अधूरे पुलों का निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए। साथ ही तब तक लोगों के आवागमन में दिक्कत न इसके लिए अतिरिक्त पैंटून पुल के निर्माण व दोनों ओर की एप्रोच रोड को सही करने के लिए भी कहा। जलालाबाद से कलान व मिर्जापुर ब्लाक को जोड़ने वाला कोलाघाट पुल 29 नवंबर 21 को पिलर धंसने के कारण टूट गया था, जिसके बाद से जलालाबाद का दोनों ब्लाकों से संपर्क टूट गया। इसी बीच लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम के अधिकारियों के साथ मंत्री जितिन प्रसाद कोलाघाट पहुंचे। सेतु निगम के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर सतीश कुमार ने जांच व पुल निर्माण के लिए छह माह का समय मांगा। जिस पर मंत्री ने इतने ही समय में दोनों काम पूरे कराने की हिदायत दी। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि पैंटून पुल तक जाने वाले रास्ते में रोज वाहन फंसते हैं। जाम लगता है। जिस पर मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार व चीफ इंजीनियर एम एम निसार खान से कहा कि पुल तक मिर्जापुर की दिशा में एप्रोच रोड पर खड़ंजा तथा जलालाबाद दिशा में लोहे की चादर बिछवाएं। खड़ंजा का काम 25 तथा लोहे की चादर 10 अप्रैल तक बिछवाने के लिए कहा। मंत्री ने कलान व जलालाबाद तहसीलों मे सड़कों पर गड्ढों को तत्काल भरवाने के निर्देश दिए। जलालाबाद के विधायक हरि प्रकाश वर्मा से कहा कि पुल तथा कच्चे रास्ते की मरम्मत के कार्य का निरीक्षण करते रहें। जो अधिकारी लापरवाह दिखे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button