महंगाई को लेकर फ्लाइट में ऐसा घिरी स्मृति ईरानी, वीडियो हो रहा वायरल

Smriti Irani got trapped in the flight due to inflation, the video is going viral

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। देश में लगातार बढ़ती महंगाई ने आम जनता का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। वहीं विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर निशाना साध रही हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा ने दिल्ली-गुवाहाटी हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइट में बनाया है। जिसमें डिसूजा स्मृति ईरानी से बढ़ती महंगाई को लेकर सवाल करती नजर आ रही है।

कांग्रेस नेता नेट्टा डिसूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो ट्वीट किया है। इसमें वो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को महंगाई पर घेरने की कोशिश कर रही हैं। वीडियो लगातार शूट हो रहा है। इस दौरान ईरानी खुद का रास्ता रोकने पर भी सवाल उठा रही हैं। कुछ देर में स्मृति ईरानी भी अपने मोबाइल से इसका वीडियो बनाती दिखाई दे रही हैं। वही कांग्रेस नेता तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्रीय मंत्री से सवाल करती हैं।

इस वीडियो में डिसूजा और ईरानी दोनों अपने-अपने फोन से इस पूरे बातचीत को रिकॉर्ड करती हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि गुवाहाटी जाते वक्त मोदी सरकार में मंत्री स्मृति इरानी जी से आमना-सामना हुआ। जब मैंने उनसे एलपीजी की लगातार बढ़ती कीमतों के बारे में पूछा, तो उन्होंने इसका ठीकरा टीका, राशन और यहां तक ​​​​कि गरीबों पर फोड़ दिया।

वहीं कांग्रेस नेता ईरानी से सवाल कर रही हैं। इस बीच ईरानी कहती हैं कि मेरा रास्ता रोका जा रहा है। वहीं, रसोई गैस की कमी को लेकर जब उन्होंने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि प्लीज झूठ मत बोलिए।

Related Articles

Back to top button