हमारी सरकार आई तो पश्चिम यूपी में बनाएंगे हाईकोर्ट बेंच : जयंत चौधरी
लखनऊ। आरएलडी के राष्टï्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा ने बताया कि राष्टï्रीय लोकदल के राष्टï्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह की आशीर्वाद पथ यात्रा के कस्बा बुढ़ाना और रजबपुर, अमरोहा में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर राष्टï्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने लोक संकल्प पत्र के अनुसार वादा किया कि अगर उनकी पार्टी की सरकार आती है तो जाति के बंधन तोड़ने वालों को अंतरजातीय विवाह करने पर एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित बुंदेलखंड ,गाजीपुर में भी हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की जाएगी। साथ ही पिछड़ों और दलितों को और अधिक सबल बनाने के लिए होनहार छात्रों को विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में दाखिला पाने पर स्पेशल स्कॉलरशिप दी जाएगी। चौधरी जयंत सिंह ने कहा लखीमपुर की घटना आप सभी के सामने है, जहां इतना अत्याचार हुआ कि अंग्रेजों का राज भी पीछे छूट गया। अपने दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह को याद करते हुए चौधरी जयंत ने कहा आपके बूते उन्होंने वो यात्रा पूरी की, जिसने किसानों और आम आदमी को ताकत दी। आज हमें उसी यात्रा उसी ताकत को याद करने की जरूरत है, जिसे हम और आप सभी भूले बैठे हैं। चौधरी जयंत ने कहा कि ज्यादा समय नहीं हुआ जब आपने हमने कोरोना में लोगों को बर्बाद होते देखा, लोगों के रोजगार जाते हुए उन्हें बदहाल होते हुए देखा। दूसरी ओर अभी एक अंतराराष्ट्रीय एजेंसी की एक सर्वे रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया कि कोरोना काल में जब गरीब आदमी भूखे मरने की स्थिति में था तब देश के चंद अमीरों की संपत्ति दोगुनी हो गई। वे कौन लोग हैं, वही लोग हैं जो सरकार के दोस्त हैं अडानी और अंबानी जैसे। इस सरकार का रिमोट कंट्रोल इन्हीं लोगों के हाथ में है। योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हैं लेकिन वो खुद कैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं कहते हैं कि दूसरों की छाती पर बुलडोजर चलवा देंगे। ये सरकार और उसके मुखिया की भाषा है।