राजीव गांधी के हत्यारे की रिहाई देश के लिए बड़ा सवाल
4पीएम की परिचर्चा में प्रबुद्धों ने किया मंथन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने उम्रकैद की सजा काट रहे दोषी एजी पेरारिवलन को रिहा करने का आदेश दिया है। सवाल ये है कि राजीव के हत्यारे की रिहाई से क्या बाकी नेता सबक लेंगे? इस मुद्ïदे पर वरिष्ठï पत्रकार अशोक वानखेड़े, सैयद कासिम, श्वेता आर रश्मि और अभिषेक कुमार ने एक लंबी परिचर्चा की
अशोक वानखेड़े ने कहा, राजीव गांधी हत्याकांड मामले में मानवता की दृष्टिï से देखा जाए तो कोर्ट ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग किया। तमिलनाडु सरकार ने भी सजा माफ करने को कहा था। सुधरने का अधिकार सबको है। राहुल और प्रियंका ने स्पष्टï रूप से कहा था कि उन्होंने अपने पिता के हत्यारे को माफ कर दिया है। सैयद कासिम ने कहा इस मुल्क में न्याय पाना मौलिक अधिकार है। अगर अदालत द्वारा किसी को न्याय मिला है तो उसका सम्मान करना चाहिए। श्वेता आर रश्मि ने कहा अपराध शामिल व्यक्ति को सजा तो भुगतनी ही है। ये अलग बात कि यूपी के मुख्यमंत्री ने अपने ऊपर दर्ज 17 मुकदमे वापस ले लिए। आम आदमी के पास पैरवी करने के लिए ठीक से वकील नहीं है।