जौहर यूनिवर्सिटी की दो इमारतें सील, शत्रु संपत्ति पर बने थे भवन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रामपुर। विधायक आजम खां की मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति पर बनी दो इमारतों को प्रशासन ने सील कर दिया है। जौहर यूनिवर्सिटी में 13.8 हेक्टेयर शत्रु संपत्ति बताई गई है। इसे लेकर 2019 में आजम खां के खिलाफ प्रशासन ने मुकदमा भी दर्ज कराया था। दो सप्ताह पहले इस मामले में हाईकोर्ट ने आजम खां की जमानत अर्जी मंजूर करते हुए शत्रु संपत्ति पर कब्जा लेने के आदेश जिलाधिकारी को दिए थे। तहसील प्रशासन जमीन पर कब्जा लेने के साथ ही तारबंदी भी करा रहा है।
जौहर यूनिवर्सिटी की दो इमारतें भी इसकी जद में आ गई हैं। इसको लेकर उपजिलाधिकारी सदर मनीष मीणा ने यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को नोटिस दिया था, जिसमें कब्जा हटवाने को कहा गया। दो दिन पहले इस मामले में प्रशासन ने भारत सरकार के मुख्य अभिरक्षक शत्रु संपत्ति और संयुक्त सचिव शत्रु संपत्ति को रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए उक्त संपत्ति पर कब्जे की कार्रवाई से अवगत कराया। शत्रु संपत्ति क सर्वेयर से यह आंकलन करने को कहा है कि इन इमारतों को हटाने में कितना खर्चा आएगा। एसडीएम ने दोनों इमारतों को सील भी करा दिया। हालांकि इस मामले में आजम खां भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं।