करारी पराजय से बौखलाए, कर रहे माहौल खराब : केशव मौर्य
- केशव मौर्य ने हिंसा को बताया विरोधी दलों का हाथ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के एक बयान के विरोध में कानपुर से शुरू हुई हिंसा अब पूरे प्रदेश में फैल गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस हिंसा को लेकर काफी सख्त हैं वहीं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा है। बता दें कि प्रदेश में हुई हिंसा के बाद अब तक पुलिस 227 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में विरोधी दलों का हाथ बताते हुए ट्वीट के जरिए हमला बोला। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में करारी पराजय से बौखलाए भाजपा विरोधी दल, नेता, कट्टरपंथी देश/प्रदेश का माहौल खराब कर बदनाम करने का असफल प्रयास कर रहे हैं, कानून दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करेगा, लोग बहकावे में न आयें, शांति बनाये रखें, कोई शिकायत है तो लोकतांत्रिक तरीके से ज्ञापन दें। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जिनके खुद के घर पर बुलडोजर का साया होता है वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के निलंबित की गईं प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी पर कल जुमा की नमाज के बाद प्रदेश के कई शहरों में विरोध के बाद हिंसा भड़की थी, जिसके बाद जिलों में पीएसी, पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें मौके पर तैनात हैं।
15 जून को रामनगरी आएंगे ठाकरे
अयोध्या। राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के साथ रामनगरी का रुतबा आस्था के साथ राजनीतिक क्षितिज पर भी बढ़ता जा रहा है। यह सच्चाई जून माह के दौरान पूरी शिद्दत से परिभाषित हुई। मनसे प्रमुख राज ठाकरे का पांच जून को प्रस्तावित दौरा विरोध के चलते संभव नहीं हो सका, लेकिन यह स्पष्ट हो गया कि हिंदुत्व और सांस्कृतिक राष्टï्रवाद का मुद्ïदा हथियाने के लिए राजनीतिज्ञ किस कदर ललक रहे हैं। हालांकि उत्तर भारतीयों के उत्पीड़न के सवाल पर भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के राष्टï्रीय अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में विरोध के चलते राज ठाकरे अयोध्या नहीं आ सके, किंतु उनके प्रस्तावित आगमन के दूसरे दिन ही उनके भतीजे और महाराष्टï्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे की अयोध्या आगमन की तारीख जरूर तय हो गई। शिवसेना के राष्टï्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत तथा महाराष्ट्र सरकार के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने आदित्य के अयोध्या आगमन की घोषणा मुंबई से अयोध्या आकर की। इस घोषणा के साथ शिवसेना के प्रतिनिधि मंडल ने रामलला और रामनगरी के प्रति आस्था ज्ञापित करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी और यह भी बताया कि 15 जून को शिवसेना प्रमुख एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे अयोध्या यात्रा के दौरान आस्था से ओत-प्रोत रहेंगे।