पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार, दो को लगी गोली
लूट के मामले में थी पुलिस को तलाश
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर। जनपद के नानौता में पुलिस मुठभेड़ में वैगनआर कार सवार तीन बदमाशों में से दो गोली लगने से घायल हो गए। पकड़े गए तीनों बदमाश आठ जून को प्राइवेट कंपनी के कैशियर के साथ हुई दो लाख 35 हजार रुपये की लूट की घटना में शामिल थे। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
थानाध्यक्ष चंद्रसेन सैनी ने बताया कि सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वैगनआर कार सवार तीन बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस ने उन्हें सोनाअर्जुनपुर मार्ग पर घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर तमंचों से फायर किया। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश प्रवीण उर्फ अनिल पुत्र मेहरचंद निवासी हिरनबाग थाना बाबरी जिला शामली, सिंकू पुत्र परशुराम निवासी धरमपुर थाना खड़कपुर जिला मुंगेर बिहार और राजेश कुमार पुत्र कैलाशदास निवासी जंदा थाना मनार जिला वैशाली बिहार शातिर किस्म के लुटेरे हैं। आठ जून को दिशा माइक्रो इंडिया क्रेडिट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड में कैशियर के पद पर तैनात विमल कुमार पुत्र पुराण सिंह के साथ दो लाख 35 हजार रुपये की लूट की घटना को उस समय अंजाम दिया था जब वह पीएनबी पांडुखेडी शाखा में रुपये जमा कराने गया था।