सिंधू सीमा पर पहुंचा लखबीर सिंह का परिवार, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
नई दिल्ली। लखबीर सिंह के परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर हिंद मजदूर किसान समिति के कार्यकर्ता बुधवार को सिंघू सीमा के पास पहुंचे तो उस समय सिंघू सीमा पर भारी बवाल हो गया. प्रदर्शनकारी किसानों और लखबीर समर्थकों के बीच झड़प की आशंका के बीच प्रशासन ने धरना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया है। जानकारी के मुताबिक यूपी और उत्तराखंड से बड़ी संख्या में किसान सिंघू बॉर्डर के लिए रवाना हो गए हैं. नरेला में किसानों को रोका गया है। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर किसानों को आगे नहीं बढऩे दिया।
हिंद मजदूर किसान समिति के कार्यकर्ताओं के साथ लखबीर सिंह का परिवार भी मौजूद है. ये सभी सिंघू बॉर्डर पर धरना और हवन करना चाहते हैं. फिलहाल पुलिस ने नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में उन्हें रोक लिया है। पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
कुछ दिन पहले निहंगों ने लखबीर सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी थी। उसके हाथ-पैर भी कटे हुए थे। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन फिर भी यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में अब यूपी-उत्तराखंड के किसान लखबीर के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. वे सिंघू पर आवाज उठाना चाहते हैं।
लेकिन पुलिस को चिंता है कि सिंघू सीमा पर अन्य किसानों के आने से संघर्ष और बढ़ सकता है। कई महीनों से किसान सिंघू सीमा पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में अब दूसरे राज्यों से किसानों के आने से स्थिति बेकाबू हो सकती है. ऐसे में फिलहाल पुलिस ने यूपी-उत्तराखंड से आने वाले किसानों को नरेला में रोक दिया है. लाठीचार्ज किया गया है, लेकिन पुलिस कह रही है कि स्थिति अब नियंत्रण में है।
लखबीर मामले की बात करें तो पुलिस ने दो निहंगों को गिरफ्तार किया था, जबकि दो ने सरेंडर कर दिया था. इस मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन इस मामले को लेकर अभी भी विवाद जारी है. एक तरफ किसान नेता राकेश टिकैत इसे केंद्र की साजिश बता रहे हैं तो वहीं सरकार किसान आंदोलन को ‘हिंसक’ भी बता रही है. वैसे लखबीर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है।
बताया गया है कि लखबीर के शरीर पर चोट के 36 निशान थे, उसे बेरहमी से पीटा गया. फिलहाल यूनाइटेड किसान मोर्चा ने इस विवाद से पूरी तरह दूरी बना ली है. वे निहंगों को भी अपने किसान आंदोलन का हिस्सा नहीं मान रहे हैं। लेकिन लखबीर के इंसाफ के लिए चुनावी जंग बने उत्तराखंड और यूपी से किसानों का आना शुरू हो गया है.