ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कही ये बात

नई दिल्ली। क्रूज ड्रग्स मामले में फंसे आर्यन खान को लेकर महाराष्ट्र में सियासत शुरू हो गई है। इस मामले में आर्यन खान से पूछताछ के आधार पर एनसीबी ने कई स्टार्स को भी तलब किया है। आर्यन खान 30 अक्टूबर तक जेल में रहेंगे, लेकिन उनकी जमानत याचिका पर 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी। महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने सोमवार को बड़ा बयान जारी कर कहा कि अगर कोई व्यक्ति क्रूज ड्रग्स में मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराता है। मामला दर्ज कर पुलिस केस दर्ज करेगी और कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी।
दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि प्रभाकर साईं ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनकी जान को खतरा है. इसके बाद उन्हें सुरक्षा दी गई है। महाराष्ट्र में अगर कोई व्यक्ति शिकायत करता है कि उसकी जान को खतरा है तो उसे सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। इस मामले को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे से तत्काल चर्चा हुई।
महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है, यह बिल्कुल सच है। इस मामले में एसआईटी की जांच की मांग पर नवाब मलिक उनसे मुलाकात कर फैसला लेंगे। वहीं एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के मामले की जांच कर रहे हैं, जिसमें आर्यन खान का मामला भी शामिल है. समीर वानखेड़े ने कहा कि मेरी अनुमति के बिना मेरे निजी दस्तावेज सार्वजनिक किए गए। पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र का एक मंत्री मुझ पर लगातार दबाव बनाकर और मेरे खिलाफ भडक़ाऊ टिप्पणी कर माहौल बना रहा है. इस वजह से मेरी पत्नी, मेरे पिता, सभी मानसिक और भावनात्मक दबाव में हैं।

Related Articles

Back to top button