गुजरात चुनाव में आप के सीएम फेस गढ़वी खंभालिया सीट से लड़ेंगे चुनाव
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के सीएम फेस इसुदान गढ़वी खंभालिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि ‘किसान, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं, व्यापारी के लिए सालों तक आवाज उठाने वाले इसुदान गढ़वी जाम खंभालिया से चुनाव लड़ेंगे।
भगवान कृष्ण की पावन भूमि से गुजरात को एक नया और अच्छा मुख्यमंत्री मिलेगा। केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए इसुदान गढ़वी ने ट्वीट किया कि ‘आपने और गुजरात के लोगों ने मुझ पर विश्वास जताया है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपनी आखिरी सांस तक गुजरात के लोगों की सेवा करूंगा। जय जय गरवी गुजरात। बता दें कि इसुदान गढ़वी राजनीति में आने से पहले एक टीवी पत्रकार थे। आम आदमी पार्टी ने गुजरात के सीएम फेस के लिए एक सर्वे कराया था। उस सर्वे में राज्य के लोगों ने सबसे अधिक वोट गढ़वी को ही दिया था। गढ़वी के बाद लोगों ने गोपाल इटालिया को सीएम फेस के लिए पसंद किया था। आम आदमी पार्टी के सीएम फेस के सर्वे में इसुदान गढ़वी को कुल 73 फीसदी लोगों ने वोट दिया था। गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटिंग दो चरणों में होगी। वोटिंग 1 और 5 दिसंबर को होगी।