आर्यन केस से हटाए गए समीर वानखेड़े, अब जांच का जिम्मा इस नए अधिकारी को

नई दिल्ली। क्रूज ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े को आर्यन मामले से हटा दिया गया है. एनसीबी ने उन्हें दिल्ली भेजा है। उनकी जगह अब संजय इस मामले की जांच करेंगे. एनसीबी के साउथ-वेस्टर्न जोन के महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने कहा कि अब दिल्ली की टीमें हमारे जोन के कुल 6 मामलों की जांच करेंगी, जिसमें आर्यन खान का मामला और 5 अन्य मामले शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रशासनिक फैसला है। आपको बता दें कि आर्यन मामले की जांच कर रहे समीर वानखेड़े के खिलाफ महाराष्ट्र में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने मोर्चा खोल दिया है. मलिक ने वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच को वापस लेने की भी मांग की थी.
नवाब मलिक के दामाद और आर्यन खान समेत करीब 5 पांच केस एनसीबी मुंबई जोन से लिए गए हैं, अब एनसीबी सेंट्रल जोन इनकी जांच करेगा. दिया जा सकता है। आर्यन खान मामले में समीर वानखेड़े को हटा दिया गया था लेकिन वह मुंबई के संयुक्त निदेशक बने रहेंगे। आर्यन खान के अलावा समीर खान, अरमान कोहली, इकबाल कासकर, कश्मीर ड्रग्स मामले सहित 6 मामलों की जांच अब दिल्ली एनसीबी करेगी।
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को क्रूज ड्रग्स मामले से हटा दिया गया है. वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर कर कहा था कि आर्यन खान और समीर खान मामले की केंद्रीय टीम द्वारा जांच की जानी चाहिए। इसलिए अब एजेंसी ने संजय सिंह के नेतृत्व में अपनी केंद्रीय टीम बनाई है, जो इन दोनों मामलों की जांच करेगी न कि वानखेड़े। बता दें कि एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. डीडीजी अशोक मुथा जैन ने कहा कि हमारे क्षेत्र के कुल 06 मामलों की अब दिल्ली की टीमों द्वारा जांच की जाएगी। यह एक प्रशासनिक निर्णय था। मुंबई एनसीबी टीम और समीर वानखेड़े पर लगाए गए आरोपों के कारण मामले को स्थानांतरित करने पर डीडीजी ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button