आज किसान महापंचायत, लाखों किसानों की जुटने की उम्मीद
मुजफ्फरपुर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे भारतीय किसान यूनियन के अनिश्चितकालीन धरने पर आज यानि शुक्रवार को एक महापंचायत का आयोजन कर रही है। इसमें आसपास के जनपद से किसान हिस्सा लेंगे। इस महापंचायत को लेकर जहा धरना स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले 28 जनवरी से जीआईसी मैदान में किसान धरना दे रहे हैं। किसानों ने गन्ना मूल्य घोषित कराने और बकाया भुगतान सहित आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग रखी हुई है। इसके अलावा किसानों के ट्यूबवेल पर लगाए जा रहे बिजली मीटर का भी विरोध हो रहा है।
मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले 28 जनवरी से जीआईसी मैदान में किसान धरना दे रहे हैं। किसानों ने गन्ना मूल्य घोषित कराने और बकाया भुगतान सहित आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग रखी हुई है। महापंचायत के दौरान कोई भी बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।
पुलिस प्रशासन ने जाम से निपटने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत कड़े इंतजाम किए हैं। महापंचायत स्थल के आसपास का रूट डायवर्ट किया गया है।