अरबपति जॉर्ज के बयान पर गरमाई सियासत, स्मृति ईरानी ने संभाला मोर्चा
नई दिल्ली। अमेरिका के अरबपति जॉर्ज सोरोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अडानी के बीच गहरे संबंध बताए हैं और दोनों के भाग्य आपस में जुड़े हुए हैं. इस बीच बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ‘जॉर्ज सोरोस ने भारत के लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ स्टेटमेंट दिया है, जिसका काला इतिहास पूरी दुनिया जानती है. जिस वक्त पूरे विश्व के महत्वपूर्ण नेता भारत और प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकुशलता और नेतृत्व का लोहा मानते हैं और तारीफ कर रही है ऐसे समय सोरोस के बोलने का मतलब क्या है?’
उन्होंने कहा, ‘जॉर्ज सोरोस का यह ऐलान कि वो हिंदुस्तान में मोदी को झुका देंगे, हिंदुस्तान की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी सरकार को ध्वस्त करेंगे उसका मुंहतोड़ जवाब हर हिंदुस्तानी को देना चाहिए. आज जॉर्ज सोरोस को हम एकसुर में यह जवाब दें कि लोकतांत्रिक परिस्थितियों में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार और हमारे प्रधानमंत्री ऐसे गलत इरादों के सामने सिर नहीं झुकाएंगे.’
उन्होंने कहा, ‘हिंदुस्तान इस बात का साक्षी है कि भारत का बजट रक्षा प्रणाली के लिए बड़ा आबंटन है. आज जब अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस के राष्ट्रपति हमारे लोगों की कार्यप्रणाली का स्वागत कर रहे हैं वैसे समय में जॉर्ज सोरोस को एक स्वर में हम जवाब दें. हमने विदेशी ताकतों को पहले भी हराया है, अब भी हराएंगे. उनका ये अटैक व्यक्ति पर नहीं बल्कि भारतीय लोकतान्त्रिक ढांचे पर है.’
स्मृति ईरानी ने कहा, ‘जॉर्ज सोरोस अपने पक्ष के आदमी को हिंदुस्तान में सत्ता की कुर्सी पर बैठना चाहते हैं. जॉर्ज सोरोस यहां किसको फंड करते हैं, किसको समर्थन करते ये सभी लोग जानते हैं. उन्होंने 1 बिलियन फंड का ऐलान किया है कि हिंदुस्तान समेत दुनिया में अलग-अलग अपने हिसाब से खर्च करेंगे. पीएम मोदी पर ये उनका पहला आक्रमण नहीं है, लेकिन अब जो उन्होंने प्रहार किया है वो निश्चित तौर पर लोकतांत्रिक ढांचा पर प्रहार है.’