त्रिपुरा में हुई हिंसा की जांच करने पहुंची विपक्षी सांसदों पर हमला
अगरतला। त्रिपुरा के अगरतला में उपद्रव की खबरें सामने आई हैं। कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि राज्य में चुनाव के बाद हुई कथित हिंसा के आरोपों की जांच करने के लिए जो सांसदों का दल दो दिवसीय यात्रा पर गया था, उस पर हमले हुए हैं। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने नेताओं की कार में भी तोडफ़ोड़ की।
लेफ्ट ने अपने बयान में कहा है कि कांग्रेस के जो सांसद इस टीम में शामिल थे, उन्हें बवाल के तुरंत बाद ही घटनास्थल से भागकर हमले से जान बचानी पड़ी। रिपोट्र्स में कहा गया है कि यह सांसद त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले के बिशालगढ़ गए थे, जहां से चुनाव के ठीक बाद हिंसा की खबरें सामने आई थीं। यहीं पर कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और तीन वाहनों में तोडफ़ोड़ की।
अगरतला पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सिपाहीजाला जिले में उन पर भी हमला किया गया। इसके बाद राज्य का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इस बीच, माकपा ने कहा है कि संसदीय प्रतिनिधिमंडलों के दौरे को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया गया है। सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) ज्योतिष्मान दास चौधरी ने बताया कि हमले में सभी सांसद सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही फैक्ट फाइंडिंग टीम की तरफ से इस्तेमाल किए गए कुछ वाहनों को अज्ञात बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस घटना का एक वीडियो कांग्रेस नेता जयराम रमेश की ओर से भी शेयर किया गया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, त्रिपुरा के मोहनपुर और बिशालगढ़ में कांग्रेस नेताओं के दल पर भाजपा के गुंडों ने हमला किया। पुलिस के जो लोग इस दल के साथ थे, उन्होंने कुछ नहीं किया। भाजपा यहां शनिवार को विजय रैली निकालने वाली है। यह पार्टी-प्रायोजित हिंसा की जीत है।
उल्लेखनीय है कि सांसदों, विधायकों और वाम दलों के स्थानीय नेताओं और कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिशालगढ़ के नेहलचंद्रनगर का दौरा किया। उनकी यात्रा के दौरान नारेबाजी की गई और उनके वाहनों पर कुछ बदमाशों ने हमला किया। पुलिस का कहना है कि उसकी एस्कॉर्ट टीम ने तुरंत एक्शन लिया और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया। माकपा ने कहा कि वाम दलों और कांग्रेस की संयुक्त टीम दिन के दौरान पश्चिम त्रिपुरा, सिपाहीजला और खोवा के तमाम हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही थी।
सीपीआई (एम) सांसद ई करीम, कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक और एआईसीसी महासचिव अजय कुमार के प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि जैसे ही वे नेहलचंद्रनगर बाजार में उतरे कुछ लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए उन पर हमला कर दिया। माकपा के वरिष्ठ नेता राखाल मजुमदार ने बताया कि दो और कारों में भी तोडफ़ोड़ की गई।
इस बीच, माकपा के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी ने शुक्रवार देर रात कहा कि कांग्रेस और माकपा के संसदीय प्रतिनिधिमंडलों के दौरे को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया गया है। शाम विशालगढ़ के नेहलचंद्र नगर बाजार में संसदीय प्रतिनिधियों के दल पर हमला किया गया। सीपीएम और कांग्रेस नेतृत्व ने आरोप लगाया कि पुलिस की मौजूदगी में यह भयानक हमला हो हुआ। सीपीएम के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी ने कहा कि अन्य जगहों पर इसी तरह के उकसावे के कारण संसदीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा निर्धारित शेष सभी बाहरी कार्यक्रमों को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
भाकपा (सीपीआई) सांसद बिनॉय विस्वाम ने बताया कि फैक्ट फाइंडिंग टीम की रिपोर्ट को 13 मार्च से शुरू होने वाले संसद सत्र में उठाया जाएगा। वहीं, कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल ने पुलिस पर मूक दर्शक बने रहने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को त्रिपुरा के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे कांग्रेस-वाम मोर्चे के प्रतिनिधिमंडल पर हमले की कड़ी निंदा की। कांग्रेस नेता ने ट्वीट के साथ कथित हमले का वीडियो भी शेयर किया है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सीपीआई, सीपीआईएम और कांग्रेस की संसदीय टीम चुनाव बाद के हिंसा ग्रस्त इलाकों और नुकसान का जायजा लेने के लिए त्रिपुरा आई थी। कल उन्होंने कई जगहों पर प्रभावित लोगों से बात की। भाकपा सांसद बिनय बिस्वम और माकपा सांसद टीएन नटराजन के नेतृत्व में एक दल ने मोहनपुर, सदर अगरतला के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। सीपीआईएम पोलित ब्यूरो सदस्य माणिक सरकार, सीपीआई के राज्य नेता मिलन वैद्य, सीपीआईएम के राज्य नेता प्रबित्रा कर और अन्य नेता भी उपस्थित थे। सबसे पहले प्रतिनिधिमंडल मोहनपुर अनुमंडल अंतर्गत दुर्गाबाड़ी गया। वहां उन्होंने प्रभावित वामपंथी कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनसे बात की और उन वामपंथी कार्यकर्ताओं के घरों का दौरा किया जिन पर भाजपा के उपद्रवियों ने हमला किया था। फिर प्रतिनिधि दल ने गांधीग्राम में प्रभावित वामपंथी कार्यकर्ता लक्ष्मण साहा के घर का दौरा किया। आरोप है कि भाजपा के बदमाशों ने लक्ष्मण साहा के घर पर पेट्रोल बम से हमला किया था। फिर प्रतिनिधिमंडल ने नरसिंहगढ़ क्षेत्र के सोतर कॉलोनी, बिन पारा, नटून ग्राम में जाकर प्रभावित कांग्रेस और प्रभावित वामपंथी कार्यकर्ताओं से बात की। आरोप है कि भाजपा के समर्थकों ने नरसिंहगढ़ में एक घर को पेट्रोल बमों से पूरी तरह जला दिया। फिर प्रतिनिधिमंडल लंकामुरा गया। नेतृत्व ने वहां प्रभावित वामपंथी कार्यकर्ताओं के परिवारों से बात की।