ट्रैफिक जाम के बीच कराह रहा दिल्ली-एनसीआर, गुडग़ांव से लेकर नोएडा तक पहिए जाम

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी से लेकर इससे सटे इलाके यानी दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए बुधवार का दिन काफी मुश्किलों भरा साबित हो रहा है। इसकी बड़ी वजह है कि ट्रैफिक जाम। दरअसल गुडग़ांव से लेकर नोएडा तक कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम ने नौकरी और बिजनेस करने वालों की मुश्किलें बढ़ा दी है। लोगों को अपने दफ्तर या दुकान पर पहुंचने में घंटों लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है। गुडग़ांव से एयरपोर्ट तक वाले रास्ते का तो बहुत बुरा हाल है। ट्रैफिक जाम की तस्वीरें देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोगों को किसी तरह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इस ट्रैफिक जाम के बीच कुछ रूट ऐसे हैं जो आपको तगड़े जाम से निजात दिला सकते हैं और आपके सफर को भी सुकून भरा बना सकते हैं।
दिल्ली-एनसीआर खास तौर पर गुडग़ांव से दिल्ली के बीच लगे लंबे जाम के पीछे सबसे बड़ी वजह है दिल्ली-गुडग़ांव एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा बंद करना। इस रास्ते से गुजरने वाले दोनों तरफ के ट्रैफिक को कैरिजवे पर 4 लेन वाली रोड पर डायवर्ट किया गया है। ऐसे में आईजीआई एयरपोर्ट और गुडग़ांव के बीच ट्रैफिक रेंगता हुआ आगे बढ़ रहा है। बता दें कि इस रास्ते से हर दिन करीब 3 लाख गाडिय़ां गुजरती हैं। ऐसे में जाम के चलते ट्रैफिक की स्थिति का अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं।
जाम का ये आलम एक दो घंटे या एक दो दिन का नहीं बल्कि 90 दिनों तक रहने वाला है। दरअसल जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेसवे को तीन महीनों के लिए बंद किया गया है। इसके पीछे की वजह है कि, हृ॥-48 को द्वारका एक्?सप्रेसवे से लिंक किया जा रहा है।
यही वजह है कि, दिल्ली एयरपोर्ट और गुरुग्राम जाने के लिए वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करना ही समझदारी है।
ट्रैफिक जाम को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी एडवायजरी जारी कर दी गई है। इसके तहत एयरपोर्ट, आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों को घर से अतिरिक्त समय लेकर निकलने को कहा गया है। इसके साथ ही धौला कुआं से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने में एक घंटे से ज्यादा वक्त की बात भी कही गई है।
अगर आपको गुरुग्राम और एयरपोर्ट के बीच रास्ते पर जाना ही है और आपके सामने कोई विकल्प नहीं है तो आपको अपने रूट में कुछ बदलाव करना होगा। ऐसे में ट्रैफिक जाम से कुछ राहत चाहते हैं तो आपको महरौली-गुरुग्राम रोड का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा द्वारका, कापसहेड़ा और नजफगढ़ के लिए गुरुग्राम रोड फ्लाइओवर से पहले ही आप पालम रोड पकड़ लें।
इसी तरह गुरुग्राम, कापसहेड़ा और द्वारका से आने वालों को जिन्हें धौला कुआं होते हुए वसंत विहार जाना है या फिर साउथ दिल्ली की तरफ आगे बढऩा है वे द्वारका फ्लाइओवर रोड नंबर 201 का ऑप्शन यूज कर सकते हैं।

 

Related Articles

Back to top button